अत्याचार को रोकने आदिवासी समाज का अनिश्चितकालीन धरना, पामगढ़ पहुंचे बड़ी संख्या में लोग

JJohar36garh News|छत्तीसगढ़ में अपने ऊपर हो रहे अत्याचारों के विरोध में आदिवासी संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है | सोमवार से प्रदेशभर में विभिन्न संगठनों द्वारा अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है| पामगढ़ में सर्व आदिवासी समाज ने प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार श्रीमती जयश्री पथे को ज्ञापन सौंपा है|

सिलगेर गोली कांड को लेकर आदिवासी समाज का गुस्सा कायम है. घटना में मारे गए आदिवासियों के परिवार को तत्काल मुआवजा देने के अलावा बस्तर में नक्सली समस्या का समाधान सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सर्व आदिवासी समाज आंदोलनरत है

संगठन के पदाधिकारी भुवनेश्वर सिदार ने बताया की सालों से आदिवासी समाज पर विभिन्न प्रकार से अत्याचार हो रहे, जिसे रोकने के लिए प्रदेश कार्यकारणी के निर्देशनुसार यह आंदोलन किया जा रहा है| आंदोलन में पामगढ़ ब्लॉक के बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग मौजूद थे|

See also  CG : एसपी की समझाइस के बाद कांस्टेबल ने की पिटाई, पत्नी का फटा कान का पर्दा, जुर्म दर्ज