बाबू सोना के लिए आपस में भिड़ी लड़कियां : अंबिकापुर में दो लड़कियां एक लड़के के कारण बीच सड़क पर भिड़ गईं और एक-दूसरे की जमकर पिटाई की। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इसे भी पढ़े :-नीली साड़ी में भाभी के नखरे, विडियो देखें कैसे लूटा दिल यूजरों का दिल
बाबू सोना के लिए आपस में भिड़ी लड़कियां : वायरल वीडियो में दिख रहा है कि दो लड़कियां आपस में जमकर मारपीट कर रही हैं। कभी कोई भारी पड़ती है तो कभी कोई। इधर, कैमरे के पीछे से कोई युवक “पुलिस आ गई… पुलिस आ गई” कहकर लड़कियों को आगाह करते हुए सुनाई पड़ रहा है। वहीं कुछ युवक मौके पर तमाशबीन बन खड़े सब देख रहे हैं। दोनों युवतियों की दोस्त बीच-बचाव के लिए आती है, लेकिन वो भी लपेटे में आ जाती है। घटना मणिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रिंग रोड की बताई जा रही है।
बाबू सोना के लिए आपस में भिड़ी लड़कियां, अंबिकापुर के टना मणिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रिंग रोड की बताई जा रही हैhttps://t.co/ebPoKEydjU pic.twitter.com/0l2oMXGDuA
— Johar36garh News (@J36garh) February 19, 2025
20 साल छोटे प्रेमी के साथ फरार हुई 3 बच्चों माँ, दुधमुंहे बच्चे के साथ थाना पहुंचा पति, लगाई गुहार