जांजगीर जिला में बदले गए थाने, चैकियों के प्रभारी और ASI, देखें सूची

0
1505

JJohar36garh News|जांजगीर जिले के एसपी प्रशांत ठाकुर ने जिले के लगभग सभी थानों और चौकियों में बेहतर पुलिसिंग की नियत से तब्दीली लाई है इसी कड़ी में जिले के 13 निरीक्षकों, 11 उपनिरीक्षकों और 01 स.उपनिरीक्षक का अंतरजिला तबादला आदेश जारी किया गया है। इस तबादला सूची में जिले के 17 थाने और चैकियों के प्रभारी बदले गये हैं।

जारी तबादला सूची के अनुसारः- निरीक्षक उमेश साहू- थाना प्रभारी चांपा से थाना प्रभारी जांजगीर, निरीक्षक मनीष परिहार थाना प्रभारी अकलतरा से थाना प्रभारी चांपा, निरीक्षक लखेश केंवट थाना प्रभारी बाराद्वार से थाना प्रभारी अकलतरा, निरीक्षक गणेश सिंह राजपूत थाना प्रभारी चंद्रपुर से थाना प्रभारी नवागढ़, निरीक्षक कमल किशोर महतो थाना प्रभारी मालखरौदा से थाना प्रभारी बम्हनीडीह, निरीक्षक रामकुमार तोड़े थाना प्रभारी बम्हनीडीह से चौकी प्रभारी अड़भाड़, निरीक्षक विनोद मंडावी थाना प्रभारी अजाक से थाना प्रभारी मालखरौदा, निरीक्षक मेज प्रताप यादव थाना प्रभारी नगरदा से थाना प्रभारी बाराद्वार, निरीक्षक विवके पाण्डेय थाना प्रभारी जैजैपुर से थाना प्रभारी बलौदा, निरीक्षक सुनीता नाग बंजारे मा.त.नि.सेल से थाना प्रभारी नगरदा, निरीक्षक इंद्रभूषण सिंह प्रभारी सायबर सेल से थाना प्रभारी अजाक, निरीक्षक व्हीएन भारद्वाज थाना प्रभारी बलौदा से रक्षित केन्द्र, निरीक्षक देवेश सिंह राठौर थाना प्रभारी नवागढ़ से थाना प्रभारी चंद्रपुर, उपनिरीक्षक पुष्पराज साहू थाना प्रभारी हसौद से थाना जांजगीर, उपनिरीक्षक ललित चंद्रा थाना जांजगीर से थाना प्रभारी हसौद, उपनिरीक्षक नवीन पटेल थाना सक्ती से प्रभारी सायबर सेल, उपनिरीक्षक गोपाल सतपथी थाना डभरा से थाना प्रभारी जैजैपुर, उपनिरीक्षक कामिल हक चौकी प्रभारी फगुरम से चौकी प्रभारी पंतोरा, उपनिरीक्षक अवनीश श्रीवास चौकी प्रभारी पंतोरा से थाना चांपा, उपनिरीक्षक चंद्रशेखकर कंवर चौकी प्रभारी नैला से चौकी प्रभारी फगुरम, उपनिरीक्षक वाई एन शर्मा रक्षित केन्द्र से चौकी प्रभारी नैला, उपनिरीक्षक घनश्याम पटेल थाना हसौद से थाना जांजगीर, उपनिरीक्षक दशरथ नागवंशी रक्षित केन्द्र से थाना डभरा, उपनिरीक्षक व्यास नारायण बनाफर थाना डभरा से रक्षित केन्द्र, स.उपनिरीक्षक राम प्रसाद बघेल थाना जैजैपुर से रक्षित केन्द्र का तबादला आदेश जारी किया गया है।

जांजगीर जिला में बदले गए थाने, चैकियों के प्रभारी और ASI, देखें सूची
जांजगीर जिला में बदले गए थाने, चैकियों के प्रभारी और ASI, देखें सूची
जांजगीर जिला में बदले गए थाने, चैकियों के प्रभारी और ASI, देखें सूची
जांजगीर जिला में बदले गए थाने, चैकियों के प्रभारी और ASI, देखें सूची