अंर्तजिला बाइक चोर को पकड़ने में जांजगीर पुलिस को मिली सफलता, 2 चोर के साथ 2 खरीददार गिरफ्तार

Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर सिटी कोतवाली पुलिस को अंर्तजिला 2 बाइक चोर को पकड़ने में सफलता मिली है, साथ ही बाइक को खरीदने वाले 2 लोगों को भी पुलिस ने खोज निकाला है |  उनके पास से पुलिस ने 4 बाइक बरामद की है | पुलिस ने चारों को न्यायायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है |

सिटी कोतवाली थाने के टीआई लखेश केंवट ने बताया कि दोनों आरोपी  सागर टण्डन और धीरेंद्र टण्डन मस्तूरी ब्लॉक के डंगनिया गांव के रहने वाले हैं | दोनों ने 2 माह पहले जांजगीर से 2 बाइक और 15 दिन पहले बिलासपुर के राजीव प्लाजा और बृहस्पति बाजार से 2 बाइक की चोरी की थी| चोरी की 2 बाइक को अपने पास रखी थी, जबकि 2 बाइक को जांजगीर के ग्राम खिसोरा में बेच दिया था|  कोतवाली पुलिस ने 4 बाइक के साथ चोरी करने वाले 2 आरोपी और 2 आरोपी खरीददार को गिरफ्तार किया है| कार्रवाई में उपनिरीक्षक सुरेश ध्रुव, ओमप्रकाश कुर्रे, प्रधान आरक्षक आलोक शर्मा, आरक्षक मनीष राजपूत, प्रदीप दुबे का योगदान रहा.

See also  जो वादा किया है उसे पूरा करेंगे, अन्याय किसी का नहीं होगा : CM Baghel