Pamgarh : भीम आर्मी और भीम रेजीमेंट ने अंबेडकर चौक में कैंडल जलाकर बेबी सारथी को दीश्रद्धांजलि

0
2067

जांजगीर-चांपा जिला के पामगढ़ में भीम आर्मी और भीम रेजीमेंट ने अंबेडकर चौक में कैंडल जलाकर बेबी सारथी को श्रद्धांजलि दी, इस दौरान उन्होंने हत्या करने वालों को फांसी की सजा देने की मांग की, साथ ही उन्होंने संदेह जताया कि इस हत्या में और भी लोग शामिल हो सकते हैं उन्हें भी पकड़ा जाए और उन्हें सजा दी जाए.
आपको बता दें कि बेबी सारथी पामगढ़ के खरौद नगर पंचायत की रहने वाली थी जिसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया और असफल होने के बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई. आरोपी ने शव को बोरे में भरकर झाड़ियों में फेंक दिया, 15 दिन बाद पुलिस और परिजनों को केवल उसके कंकाल ही मिल पाए जिसके बाद इस घटना को लेकर जिले भर में रोष व्याप्त है सभी जगह सामाजिक संगठनों द्वारा हत्यारों को फांसी देने की मांग की जा रही हैं .