बलौदा बाजार हिंसा मामले को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। हिंसा में बंद भीम आर्मी के छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष राजकुमार जांगड़े को जमानत दे दी गई है। उन्हें बिलासपुर के केन्द्रीय जेल में रखा गया था|| प्रदेशाध्यक्ष राजकुमार जांगड़े लगभग 9 माह तक जेल में रहे है | सुप्रीम कोर्ट से पूर्व में एक अभियुक्त नारायण मिरी को जमानत मिलने के बाद इसी आधार पर लगाए गए आवेदन पर अब सभी को जमानत मिल रही है ।
प्रदेशाध्यक्ष राजकुमार जांगड़े की रिहाई की सूचना पाकर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे थे| जेल से बाहर आने के बाद उनका गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया गया| बिलासपुर के अम्बेडकर चौक पर एक सभा का आयोजन किया गया| जिसमे प्रदेशाध्यक्ष राजकुमार जांगड़े कार्यकर्ताओं में फिर जोश भरा और जेल यात्रा के बारे में सुनाया|
इसे भी पढ़े :-छत्तीसगढ़ में गरजे चन्द्रशेखर आज़ाद, किनको बचाने के लिए फाइलों में आग लगाई गई, ये राजनीतिक षड्यंत्र हैं, सब दिख रहा है
भीम आर्मी चीफ ने विडियो कॉल से दी बधाई
प्रदेशाध्यक्ष राजकुमार जांगड़े की जेल से बाहर आने के बाद भीम आर्मी के चीफ व सांसद चंद्रशेखर आज़ाद, भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन ने भी विडियो कॉल के माध्य्क्म से बातचीत हुई| उन्होंने जेल से बाहर आने पर बधाई द|
आपको बता दें की जस्टिस नरेंद्र व्यास की सिंगल बैंच में हुई सुनवाई दरअसल 10 जून को बलौदा बाजार में संयुक्त जिला कार्यालय में तोड़फोड़ और एसपी कार्यालय को जलाए जाने की हुई थी। घटना आगजनी, हिंसा और तोड़फोड़ के मामले में अलग अलग धाराओं में गिरफ्तारी हुई थी।