भीम आर्मी का थाना घेराव, तत्काल सस्पेंड और सप्ताह भर के अंदर FIR दर्ज पर बनी सहमति : भीम आर्मी छत्तीसगढ़ द्वारा राजधानी के पंडरी थाना घेराव आरक्षक के तत्काल सस्पेंड करने और सप्ताह भर के भीतर उसे पर एफआईआर दर्ज करने की बात पर सहमति बनी| जिसके बाद भीम आर्मी ने अपना आन्दोलन समाप्त किया| सप्ताह भर के भीतर FIR दर्ज़ नहीं होने पर फिर आन्दोलन करने की बात कही|
आपको बता दें कि होली के दौरान रात में अपने रिश्तेदार के दुकान के सामने खड़े गोपाल डहरिया को आरक्षक ने बिना किसी कारण के बेदर्दी से मारपीट की थी। जिससे युवक को काफी चोट आई थी। पुलिस अधिकारियों से शिकायत के बाद भी आरोपी पुलिस आरक्षक मनीष साहू पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई थी। जब मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ तो आनन फानन में पुलिस विभाग द्वारा आरोपी आरक्षक को लाइन हाजिर कर दिया गया था।
उचित कार्यवाही नहीं होने के विरोध में मंगलवार को भीम आर्मी ने पंडरी थाना का घेराव किया था। इस दौरान बड़ी संख्या में प्रदेश भर के भीम आर्मी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता पहुंचे थे। पुलिस विभाग द्वारा थाना से कुछ दूर पहले ही बेरीगेट लगाकर आंदोलनकारी को रोक दिया गया था। काफी देर चले इस आंदोलन के बाद पुलिस विभाग में तत्काल आरोपी आरक्षक मनीष साहू को सस्पेंड कर दिया। साथ ही सप्ताह भर के भीतर आरोपी आरक्षक के खिलाफ FIR दर्ज करने का आश्वासन भी दिया। इसके बाद भीम आर्मी ने अपना आंदोलन बंद किया।
पुलिसकर्मी ने बिना कारण युवक की बेरहमी से की पिटाई, भीम आर्मी ने घेरा पंडरी थाना