शराब अवैध बिक्री बंद कराने भीम रेजीमेंट ने सौपा ज्ञापन 

जाँजगीर चापा जिला के भीम रेजीमेंट इकाई ने  डभरा थाना मे ज्ञापन सौप कर क्षेत्र में हो रही अवैध शराब की बिक्री रोकने की मांग की है | रेजिमेंट के जिलाध्यक्ष सुमित टंडन ने बताया की डभरा के फगुरम में काफी दिनों से शराब की अवैध बिक्री की जा रही है | जिससे क्षेत्र में अराजकता का माहौल बना हुआ है | उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से अवैध बिक्री को तत्काल बंद करने की मांग की है | ज्ञापन सौंपने के लिए मुख्य रूप से भीम रेजीमेंट जिला अध्यक्ष जाँजगीर चापा सुमित टंडन जी, जिला उपाध्यक्ष जयवीर रात्रे, जिला प्रवक्ता विजय खूंटे ग्राम उपाध्यक्ष फगुरम दिनेश बंजारे आदि भीम कार्यकर्ता शामिल थे।

शराब अवैध बिक्री बंद कराने भीम रेजीमेंट ने सौपा ज्ञापन 

Join WhatsApp

Join Now