छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी बधाई, ट्वीट कर कहा- “Happy Birthday Chhattisgarh” 19 वर्ष पहले आज ही के दिन एक ऐसा सपना साकार हुआ था जिसके लिए अनगिनत महान व्यक्तित्वों के असंख्य प्रयास और प्रदेश की महान जनता का लंबा इंतज़ार राह देख रहा था। सभी प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस पर ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएँ।#CGRajyotsav2019
"Happy Birthday Chhattisgarh"
19 वर्ष पहले आज ही के दिन एक ऐसा सपना साकार हुआ था जिसके लिए अनगिनत महान व्यक्तित्वों के असंख्य प्रयास और प्रदेश की महान जनता का लंबा इंतज़ार राह देख रहा था।
सभी प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस पर ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएँ।#CGRajyotsav2019 pic.twitter.com/1QxgO3mBg0
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 1, 2019