नई दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में मध्यम वर्ग और सैलरीड क्लास को बड़ी राहत का ऐलान किया है। अब 12 लाख रुपये तक कमाने वालों को इनकम टैक्स के रूप में एक पैसा भी नहीं देना है। सैलरीड लोगों को 75 हजार रुपये के स्टैंडर्ड डिडक्शन का भी लाभ मिलता है यानी अगर कोई वेतनभोगी 12.75 लाख रुपये तक कमाता है तो उसे भी कोई इनकम टैक्स नहीं देना होगा जीरो टैक्स। लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स नए टैक्स स्लैब को लेकर कन्फ्यूज हैं।
इसे भी पढ़े :-कोटक महिंद्रा बैंक दे रहा आसानी से पर्सनल लोन, कम दस्तावेज, कम ब्याज, जाने कैसे करें आवेदन
नए या प्रस्तावित टैक्स स्लैब के मुताबिक 0-4 लाख रुपये आय पर जीरो टैक्स है लेकिन 4-8 लाख पर 5 प्रतिशत और 8-12 पर 10 प्रतिशत इनकम टैक्स है। हायर इनकम वालों पर टैक्स रेट हाई है। कुछ यूजर सवाल कर रहे हैं कि अगर 12 लाख रुपये तक की आय टैक्स फ्री है तो फिर 4 से 8 लाख की आय पर 5 प्रतिशत या फिर 8 से 12 लाख की आय पर 10 प्रतिशत का इनकम टैक्स क्यों? अगर आपके मन में भी ये कन्फ्यूजन है तो दूर कर लीजिए और असली बात समझ लीजिए।
ऊपर ये तो स्पष्ट है कि 12 लाख या फिर सैलरीड के मामले में 12.75 लाख रुपये तक की आमदनी वालों को बिल्कुल भी टैक्स नहीं देना होगा। लेकिन इससे अधिक कमाने वालों पर टैक्स लगेगा। उस टैक्स की गणना कैसे होगी, उसके लिए टैक्स स्लैब होते हैं। निर्मला सीतारमण ने नए टैक्स स्लैब का भी ऐलान किया है और उसका फायदा उन लोगों को भी मिलेगा जो 12 लाख रुपये से ज्यादा कमाते हैं।
इसे भी पढ़े :-आधार कार्ड से लोन, पर्सनल और बिजनेस दोनों ही, बिना किसी दस्तावेज से
सबसे पहले प्रस्तावित टैक्स स्लैब पर नजर डाल लेते हैं। साथ ही पिछले टैक्स स्लैब पर भी निगाह डालते हैं क्योंकि पूरी बात को समझने के लिए ये जानना जरूरी है।
इनकम इनकम टैक्स
0-4 लाख 0 प्रतिशत
4-8 लाख 5 प्रतिशत
8-12 लाख 10 प्रतिशत
12-16 लाख 15 प्रतिशत
16-20 लाख 20 प्रतिशत
20-24 लाख 25 प्रतिशत
24 लाख से ऊपर 30 प्रतिशत
इसे भी पढ़े :-70 हजार वाला लेनोवो थिंकसेंटर कंप्यूटर मात्र 6 हजार 50 रुपए में, शानदार आफर, जल्दी करें
पुराना टैक्स स्लैब (2024-25)
इनकम इनकम टैक्स
0-3 लाख 0 प्रतिशत
3-7 लाख 5 प्रतिशत
7 से 10 लाख 10 प्रतिशत
10-12 लाख 15 प्रतिशत
12-15 लाख 20 प्रतिशत
15 लाख से ऊपर 30 प्रतिशत
Big relief for middle and salaried class in #Budget! Here are the new tax slabs announced by FM #NirmalaSitharaman. 💸 💰 💼 #BudgetWithET | #IncomeTax #BudgET2025 Live Updates ➠ https://t.co/mUKNT7EENy #BudgetWithET #BudgET2025 pic.twitter.com/gsiaIvItDr
— Economic Times (@EconomicTimes) February 1, 2025
ज्यादा कमाने वालों को भी बड़ी राहत
अगर पिछले साल के स्लैब और नए स्लैब पर नजर डालेंगे तो साफ है कि 12 लाख से ऊपर कमाने वालों को भी इनकम टैक्स में बड़ी राहत मिली है। पहले 15 लाख से ऊपर की आय पर 30 प्रतिशत टैक्स लगता था लेकिन अब 12-16 लाख तक की आय पर महज 15 प्रतिशत टैक्स लगेगा। 16-20 लाख पर 20 प्रतिशत, 20-24 लाख पर 25 प्रतिशत और 24 लाख से ऊपर की आय पर 30 प्रतिशत टैक्स लगेगा।
इसे भी पढ़े :-LIC की जीवन लक्ष्य प्लान, 60 की उम्र तक ₹50 लाख का रिटर्न, और भी बहुत कुछ, जाने इस योजना के बारे में
12 लाख तक की आय टैक्स फ्री का मतलब
अगर आपके मन में ये सवाल आ रहा है कि 12 लाख रुपये तक जब जीरो टैक्स है तो फिर ये 4 लाख रुपये से ऊपर की आय पर टैक्स रेट क्यों हैं, ये स्लैब क्यों हैं तो इसका जवाब समझ लीजिए। इनकम टैक्स स्लैब इसलिए होता है ताकि उसके हिसाब से टैक्स की गणना हो। 12 लाख रुपये तक कमाने वालों के लिए भी टैक्स की गणना स्लैब के हिसाब से ही होगी लेकिन यहां पर उन्हें सरकार ने इनकम टैक्स की धारा 87 ए के तहत टैक्स रिबेट देती है। अब नए टैक्स रिजीम वालों के लिए सेक्शन 87 ए के तहत टैक्स रिबेट 60 हजार रुपये कर दिया है। 12 लाख रुपये की आदमनी पर स्लैब के हिसाब से 60 हजार रुपये का टैक्स बनेगा जो कि रिबेट के तौर पर माफ हो जाएगा यानी जीरो टैक्स देनदारी।
Big relief for middle and salaried class in #Budget! Here are the new tax slabs announced by FM #NirmalaSitharaman. 💸 💰 💼 #BudgetWithET | #IncomeTax #BudgET2025 Live Updates ➠ https://t.co/mUKNT7EENy #BudgetWithET #BudgET2025 pic.twitter.com/gsiaIvItDr
— Economic Times (@EconomicTimes) February 1, 2025
लोन लेने के बाद हो जाए मौत, तब क्या करती है बैंक, क्या होता है कर्च माफ़ या फिर करते हैं नीलामी