राशन कार्डधारकों के लिए बड़ी खबर, एक साथ मिलेगा 3 माह का राशन, राज्य सरकार ने दिए आदेश : छत्तीसगढ़ के राशन कार्डधारकों के लिए राहत भरी खबर आई है। राज्य सरकार ने जून महीने में तीन महीने का राशन एक साथ देने का निर्णय लिया है। इस योजना के तहत पात्र परिवारों को जून, जुलाई और अगस्त का चावल पहले से ही उपलब्ध कराया जाएगा।
इसे भी पढ़े :-महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट, 2 लाख रुपए जमा करें और 32 हजार का ब्याज, जाने क्या है केंद्र सरकार की यह योजना
सरकार ने यह निर्णय मौसम विभाग की मानसून चेतावनी को ध्यान में रखते हुए लिया है, ताकि बरसात के दौरान राशन वितरण में किसी तरह की परेशानी न हो। अक्सर देखा जाता है कि भारी बारिश और रास्तों की खराब हालत के चलते ग्रामीण और दूरदराज़ के इलाकों में राशन समय पर नहीं पहुंच पाता, जिससे आम लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
इसे भी पढ़े :-तलाक के बाद पत्नी को नहीं मिलेगा भरण-पोषण, बिलासपुर हाईकोर्ट का आदेश, जाने क्या है कारण
खाद्य विभाग ने सभी राशन दुकानों को सख्त निर्देश दिए हैं कि 31 मई तक चावल का पूरा भंडारण कर लिया जाए और जून की शुरुआत से ही वितरण शुरू कर दिया जाए। इस फैसले से गरीब और जरूरतमंद परिवारों को बरसात के मौसम में काफी राहत मिलेगी। लोगों को बार-बार राशन दुकान तक आने-जाने की परेशानी से भी छुटकारा मिलेगा। सरकार की इस पहल को लोगों की ज़रूरतों को ध्यान में रखकर लिया गया एक संवेदनशील कदम माना जा रहा है।
जांजगीर में ट्रेलर ने युवक को रौंदा, मौके पर हुई मौत, परिजनों ने किया चक्काजाम