Best saving schemes for Women: केंद्र सरकार देश के अलग-अलग वर्गों के लिए कई तरह की बचत योजनाएं चला रही है। इसी कड़ी में केंद्र सरकार महिलाओं के लिए भी कुछ खास स्कीम चला रही है, जिसमें निवेश कर मोटा ब्याज कमाया जा सकता है। अगर आप शादीशुदा हैं तो आप भी इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट (MSSC) की। बताते चलें कि पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार ने साल 2023 में इस स्कीम को शुरू किया था। इस स्कीम के तहत सिर्फ महिलाओं के खाते खोले जा सकते हैं।
इसे भी पढ़े :-यूट्यूब कब देता है पैसे, कैसे होती है, कमाई?, हजार व्यूह में कितना मिलता है पैसा, जाने पूरी जानकारी
मिनिमम 1000 रुपये और मैक्सिमम 2 लाख रुपये करा सकते हैं जमा
MSSC पर 7.5 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है। इस स्कीम के तहत कम से कम 1000 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 2 लाख रुपये जमा कर सकते हैं। ये स्कीम 2 साल में मैच्यॉर होती है। हालांकि, आप खाता खुलवाने की तारीख से 1 साल के बाद पात्र बैलेंस का 40 प्रतिशत पैसा निकाल सकते हैं। इस स्कीम के तहत आप किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में अपनी पत्नी के नाम से महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट खाता खुलवा सकते हैं।
इसे भी पढ़े :-EMI देने में दिक्कत हो तो लोन की अवधि बढ़ाएं बैंक, जाने क्या कहता है RBI के नियम
₹2 लाख जमा करें और पाएं ₹32,000 का गारंटीड ब्याज
महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट योजना के तहत आप 2 लाख रुपये से ज्यादा पैसे जमा नहीं करा सकते हैं। अगर आप 2 लाख रुपये भी जमा करते हैं तो आपको इस रकम पर 7.5 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा। इस हिसाब से मैच्यॉरिटी पर आपकी पत्नी को कुल 2,32,044.00 रुपये मिलेंगे। यानी आपकी पत्नी को 2 लाख रुपये के डिपॉजिट पर कुल 32,044 रुपये का ब्याज मिलेगा।
इसे भी पढ़े :-Aeps Service, आधार से पैसा निकालने से पहले ध्यान दें, नहीं तो खाली हो जाएगा खाता का पैसा
बेटी या मां के नाम से खुलवाया जा सकता है अकाउंट
अगर अभी आपकी शादी नहीं हुई है तो आप अपनी मां के नाम से भी महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट योजना में निवेश कर सकते हैं। इतना ही नहीं, अगर आपकी बेटी है तो आप उसके नाम से भी निवेश कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम से कैसे कमाएं पैसा, आपको कोई नहीं बताएगा ये तरीका, जाने विस्तार से
I am really inspired together with your writing abilities as smartly as with the format on your blog. Is that this a paid theme or did you modify it your self? Either way keep up the nice high quality writing, it’s uncommon to see a nice weblog like this one these days!