पैसे व बाईक लूटने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

दुर्ग। साइंस कॉलेज गेज के सामने रविवार रात मोटरसायकल सवार युवक से पैसे एवं मोटरसायकल लूटने वाले आरोपियो को पुलिस ने 12 घंटे के अंदर गिर$फ्तार कर लिया है तथा उनके पास से लूटे गए पैसे व मोटरसायकल बरामद किया है।
ज्ञात हो कि रविवार रात पुरानी भिलाई ग्राम पर्थरा निवासी दिपेश कुमार डहरिया अपने भाई को लेने दुर्ग रेलवे स्टेशन जा रहा था इसी दौरान साइंस कॉलेज गेज के सामने एटीएम के पास एक मोटर सायकल में खड़े तीना युवको से उसने रेलवे स्टेशन का पता पुछा तो पता पुछने से आक्रोशित युवकों ने उसके साथ गाली गलौेच करते हुए मारपीट की तथा उसके पास रखे पैसे व उसकी मोटरसायकल छिन ली तथा फरार हो गए।

दिपेश ने इस घटना की शिकायत मोहन नगर थाने मे की। शिकायत पर तत्काल कार्रवाही करते हुए पुलिस ने प्रार्थी के बताए हुए हुलिये के आधार पर घेराबंदी शुरू कर दी और 12 घंटे के अंदर ही आरोपियों को धर दबोचा। मामलें में पुलिस ने दो आरोपी मोहन नगर निवासी ईश्वर तिवारी पिता वशिष्ठ तिवारी तथा सुभाष नगर निवासी संजय तिवारी पिता श्रवण तिवारी को गिरफ्तार किया है वहीं तीसरा आरोपी राकेश उर्फ वालिया फरार है जिसकी तलाश जारी है। पुलिस ने ओरोपियो ंसे लूटी गई मोटरसायकल तथा लूट की रकम बरामद की है साथ ही लूट में इस्तेमाल की गई मोटरसायकल भी जब्त कर ली गई है। मामलें में आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर ज्यूडीशीयल रिमांड पर लिया गया है।

Join WhatsApp

Join Now