पलारी : 14 अप्रैल को जगह-जगह होगा अम्बेडकर प्रतिमा का स्थापना एवं अनावरण, जयंती पर निकलेगी बाइक रैली

भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर

14 अप्रैल को जगह-जगह होगा अम्बेडकर प्रतिमा का स्थापना एवं अनावरण, जयंती पर निकलेगी बाइक रैली : कसडोल विधानसभा क्षेत्र के विकास खण्ड पलारी में 14 अप्रैल को भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर जी के 134 वें जयंती समारोह धुमधाम के साथ मनाया जाएगा। पलारी ब्लाक के कई गांवों में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर का आदम कद प्रतिमा स्थापित किया जाएगा।

 

इसे भी पढ़े :-प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, साल में सिर्फ जमा करें 12 रुपए

 

पलारी ब्लाक मुख्यालय में सतनामी कर्मचारी अधिकारी एवं समाजिक पदाधिकारी द्वारा भब्य अम्बेडकर जयंती एवं बाइक रैली का आयोजन किया गया। ग्राम लरिया, लकड़ियां, सुन्दरी मतवारी में प्रतिमा स्थापना एवं अनावरण कार्यक्रम जनप्रतिनिधियों एवं समाज प्रमुखों की गरिमामय उपस्थिति में आयोजित किया गया है। इस अतिरिक्त ग्राम वटगन,बलौदी,खपरी भ,तेलासी,रसौटा,संडी,ओडान, सहित प्रमुख गांवों में अम्बेडकर जयंती धूमधाम से मनाया जाएगा।।

 

सक्ती : दलित युवक को नग्न कर बीच चौराहे पर जमकर पीटाई, युवक पानी के लिए गिड़गिड़ाता रहा लोग मारते रहे

Join WhatsApp

Join Now