शिवरीनारायण मेला में दहशत की थी तैयारी, पुलिस ने की नाकाम, बड़ी मात्रा में लोगों से जप्त किए कड़ा व हथियार

शिवरीनारायण मेला दहशत की थी तैयारी

शिवरीनारायण मेला दहशत की थी तैयारी : जांजगीर जिला के धर्म नगरी शिवरीनारायण में इस वर्ष लगे माघी पुन्नी मेले में भारी मात्रा में पुलिस ने कड़ा व  हथियार जैसे समान जप्त किए हैं| उनके हमले से कोई भी व्यक्ति आसानी से घायल हो सकता है या फिर जान भी जा सकती हैं |  ऐसे एक-दो नहीं बल्कि हजारों की संख्या में लोगों ने इसे पहने हुए थे और मेला घूम रहे थे। इनका इरादा क्या था यह तो नहीं पता लेकिन इनके द्वारा कोई भी बड़ी हादसा करने से इनकार भी नहीं किया जा सकता।

 

इसे भी पढ़े :-शिवरीनारायण मेला फिर पकड़ाया खंजरनुमा चाकु लहराता व्यक्ति, डरा रहा था लोगों को

 

 

शिवरीनारायण मेला दहशत की थी तैयारी : आपको बता दें की इस वर्ष मेले के शुरुआत में ही एक घटना घटी है जिसमे एक युवक की जान चली गई और अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया |जिसके बाद से पुलिस ने मेला में बड़ी कड़ाई से निगरानी की थी | नतीजन लोगों के पास से बड़ी संख्या में हथियार जैसी वास्तु मिले हैं | शिवरीनारायण में 11 फरवरी से प्रारंभ हुए ऐतिहासिक माघी मेले में प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर दर्शन एवं मेले का आनंद लेने आ रहे हैं। यह मेला जिले की धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं का महत्वपूर्ण हिस्सा है।

 

इसे भी पढ़े :-शिवरीनारायण मेला में चाकू लहराकर लोगो को भयभीत कर रहा था युवक, पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ा

 

शिवरीनारायण मेला दहशत की थी तैयारी : हालांकि, मेले के शुरुआती दिनों में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी, जिसमें मामूली विवाद के चलते कुछ व्यक्तियों ने एक युवक की हत्या कर दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ठोस कार्रवाई की और जांच में पाया कि आरोपियों एवं एक अपचारी बालक ने हाथों में वज़नी स्टील के कड़े पहने थे, जिनका उपयोग उन्होंने मारपीट में किया था।

पुलिस की एहतियाती कार्रवाई—अपराध रोकने की पहल—

शिवरीनारायण मेला दहशत की थी तैयारी : उक्त घटना को देखते हुए पुलिस ने अपराधों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देशन में विशेष अभियान चलाया। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप एवं SDOP चाम्पा श्री यदूमणि सिदार के नेतृत्व में मेले में घूमने वाले उन युवकों की पहचान की गई, जिनके व्यवहार में संदेह था, और जो समूह बनाकर संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त दिख रहे थे। अपराधों को रोकने के लिए पुलिस ने ऐसे हजारों स्टील के कड़े उतरवाकर जमा कराए, जिनका उपयोग संभावित रूप से हमलों में किया जा सकता था।

इस दौरान कई कड़े इतने भारी और खतरनाक पाए गए कि उन्हें हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता था। इसके अतिरिक्त कुछ युवकों द्वारा स्टील के पंच (मुक्के में पहनने वाले हथियार) भी पहने गए थे, जिन्हें पुलिस ने तुरंत उतरवाया।

 

इसे भी पढ़े :-शिवरीनारायण में देर शाम चला हसिया, दो हुए लहूलुहान

 

शिवरीनारायण मेला दहशत की थी तैयारी :  पुलिस टीम लगातार मेले में गश्त कर रही है और संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा उपाय लागू किए गए हैं। इस पूरे अभियान की फोटो और वीडियो संकलित किए गए हैं। प्रेस के माध्यम से जनता को भी यह संदेश दिया जा रहा है कि माघी मेले की शांति, सुरक्षा एवं धार्मिक माहौल को बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है।

जांजगीर-चांपा पुलिस स्पष्ट करती है कि जिले में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। आमजन से अपील की जाती है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें ताकि अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सके।

 

इसे भी पढ़े :-शिवरीनारायण मेला : माजदा ने स्कूटी सवार को मारी जोरदार टक्कर, युवक सिर धड़ से अलग, दूसरा गंभीर

 

शिवरीनारायण मेला दहशत की थी तैयारी : उपरोक्त कार्यवाही में DSP जितेंद्र कुमार खूंटे, DSP अनिल कुमार कुर्रे, निरी. मनीष तंबोली, निरी. जय प्रकाश गुप्ता, निरी. सत्यकला रामटेके, निरी. सागर पाठक थाना प्रभारी शिवरीनारायण, ASI प्रमोद कुमार महार, नरेंद्र शुक्ला, प्रधान आरक्षक तरीकेश पाण्डेय शिवनंदन जलतारे, आरक्षक श्रीकांत सिंह, द्वारिका प्रसाद साहू, विवेक ठाकुर, राजेश साहू का सराहनीय योगदान रहा।

 

 

शिवरीनारायण मेला में युवक की हत्या, 3 आरोपी सहित 9 नाबालिग शामिल, सभी पुलिस की पकड़ में

 

agriculture news chhattisgarh Balodabazar violence bhilai news Bilaspur Crimes news BILASPUR NEWS BJP Chhattisgarh chhattisgarh Chhattisgarh Best News Portal Chhattisgarh breaking news Chhattisgarh crime news chhattisgarh crimes Chhattisgarh Crimes News Chhattisgarh daily news Chhattisgarh News Chhattisgarh Politics News Chhattisgarh Tourism Cmo chhattisgarh Congress Chhattisgarh Crimes Crimes News Chhattisgarh Daily News dhamtari news durg news ED ED raid in chhattisgarh Gaurela-Pendra-Marwahi Health News Chhattisgarh hindi news INC Chhattisgarh India Crimes News India news JAGDALPUR NEWS Janjgir Collector janjgir Crimes news Janjgir Jila Panchayat CEO JOHAR36GARH johar36garh news Juice kanker news korba news Navagarh CEO Navagarh SDM Navagarh Tahsildar New Raipur News News near me News Updates Pamgarh CEO Pamgarh MLA Pamgarh News Pamgarh Police Station Pamgarh Sarpanch Pamgarh SDM Pamgarh Tahsildar police failed Political News Chhattisgarh Raipur news Rajnandgaon news seized bracelets and weapons in large quantity from people Shivrinarayan Fair: Preparations were made for terror Sports News Chhattisgarh star news इंडिया क्राइम खबर छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ क्राइम न्यूज पुलिस ने की नाकाम बड़ी मात्रा में लोगों से जप्त किए कड़ा व हथियार भारत शिवरीनारायण मेला दहशत की थी तैयारी हिंदी खबर हिंदी समाचार

Join WhatsApp

Join Now