कई बार सड़क पर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले लुटेरे-बदमाशों को ऐसा सबक मिल जाता है कि वे अपराध करना ही छोड़ देते हैं। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लूट की घटना को अंजाम देने वाले लुटेरों पर दांव उल्टा पड़ जाता है। एक शख्स को अकेला पाकर बाइक सवार लुटेरे उसे लूटने की कोशिश करते हैं तभी वह उन्हें जोरदार धक्का दे देता है।
सड़क पर जा रहा शख्स अपना सामान बचाने के लिए पूरी ताकत लगाता है और बाइक सवार बदमाशों को जोरदार धक्का देता है, जिससे दोनाें सड़क पर गिर जाते हैं। इसी दौरान पीछे से एक बाइक सवार आकर बदमाशों पर दनादन गोलियां चला देता है। हालांकि, ये स्पष्ट नहीं है कि ये बाइक सवार कोई पुलिस अफसर है या ऐसा ही कोई बाइक राइडर।
इस वीडियो को ट्विटर पर @TheFigen_ नाम के पेज से शेयर किया गया है जिसे दो लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इस वीडियो का कैप्शन है, ‘शिकारियों का शिकार’। वायरल वीडियो पर लोगों के अलग-अलग मत हैं। कई यूजर्स ने कहा कि लुटेरों के साथ सही हुआ तो कुछ ने कहा कि ये वीडियो स्क्रिप्टेड लगता है। वहीं कुछ यूजर्स ने कहा कि जब ऐसी घटनाएं बढ़ने लगेंगी तो लोगों को मजबूरन कानून हाथ में लेना पड़ेगा, जो गलत भी है। देखें वीडियो…
नोट : हम इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करते।
Un final feliz. pic.twitter.com/Od0zgTTiw6
— Subiendo Ando (@subiendoando) February 27, 2023