Thursday, September 19, 2024
spot_img

सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

छत्तीसगढ़ में मुंगेली जिले के बरेला में अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे में बाइक पर पीछे बैठा उसका साथी भी गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे आनन फानन में इलाज के लिए बिलासपुर रेफर किया गया है.इस भीषण सड़क हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बिलासपुर-मुंगेली मार्ग पर चक्काजाम कर दिया. इसके बाद वहां काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और आरोपी की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा करने लगे. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे जरहागांव और मुंगेली पुलिस के अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझाने के साथ साथ मृतक साहिल के परिवार को मुआवजे की राशि दी, जिसके बाद ग्रामीणों ने सड़क पर से जाम हटा दिया.बहरहाल, पुलिस ने ग्रामीणों की मांग पर एक्सीडेंट करने वाले अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने दावा किया है कि आरोपी चालक को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles