Johar36garh (Web Desk)| छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक डॉक्टर विदेश से लौटाने के बाद आइसोलेशन में रहने के बजाए परिजनों से मिलने व मरीजों के उपचार करने लगे | इसकी शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग ने हॉस्पिटल के संचालक के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए हाॅस्टिल को 20 अप्रैल तक सील कर दिया गया है ।
बिलासपुर के बड़े अस्पतालों में से एक बुधिया हॉस्पिटल में लापरवाही को लकर स्वास्थ्य विभाग ने नाराजगी जताई है | जानकारी के मुताबिक हाल ही में हॉस्पिटल संचालक का पुत्र अमेरिका से लौटा है, स्क्रीनिंग के दौरान डॉक्टर पुत्र पर कोरोना संक्रमण नहीं पाया गया है, ना ही किसी प्रकार का लक्षण पाया गया, लेकिन सतर्कता बरते हुए प्रशासन विभाग के द्वारा विदेश से लौटे डाॅक्टर के पुत्र को 14 दिनों के लिए आइसोलेशन में रहने का निर्देश दिया गया था, लेकिन आइसोलेशन में रहने के बजाए वे अपने परिजनों से मिले और डाॅक्टर मरीजों का उपचार में लगे रहे । इसकी शिकायत पर स्वास्थ विभाग ने सख्त कार्रवाई करते हुए बुधिया हॉस्पिटल को 20 अप्रैल तक के लिए सील कर दिया है । इस कार्रवाई से बिलासपुर में हड़कंप मचा हुआ है | इसके साथ ही हॉस्पिटल के कार्यप्रणाली को लेकर सवाल भी खड़े हो रहे हैं |उक्त हास्पिटल का लायसेंस हमेशा के लिए शासन को रद्द कर दिया जाना चाहिए ऐसे लापरवाही बरतने वाले को कभी भी माफ़ नहीं किया जाना चाहिए जो लोगों के जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने को आमदा है। इस कार्यवाही को आम जनता ने सराहा है।