Big News : बिलासपुर नेशनल हाइवे में भीषण हादसा, जिन्दा जला ड्राइवर

JJohar36garh News|रायपुर बिलासपुर नेशनल हाइवे में भीषण सड़क हादसा हुआ है। जोरदार टक्कर के बाद चार ट्रकों में आग लग गई। वहीं एक ट्रक ड्राइवर आग की चपेट में आ गया। जलकर उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार देर रात भोजपुरी टोल प्लाजा के पास यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार ट्रेलर ने सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा भिड़ा। भीषण टक्कर के बाद ट्रक में आग लग गई। हादसे में घायल ड्राइवर ट्रक में ही फंस गया। वहीं भयानक आग की चपेट में आने से वह जिंदा जल गया। लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। आग से ट्रक जलकर खाक हो गया। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।

See also  अति आवश्यक कार्य होने पर जिले से बाहर जाने हो तो मिलेगा ई-पास