पंक्षी हुए ड्रामेबाज, भोजन पाने के लिए करने लगे घायल होने का नाटक, विडियो देख आप भी हो जाएँगे हैरान : सोशल मीडिया (Social Media) पर वाइल्ड लाइफ (Wildlife) से जुड़े वीडियोज की भरमार देखने को मिलती रहती है, जिन्हें देखना लोग काफी पसंद भी करते हैं. जंगली जानवरों से जुड़े वीडियो तो अक्सर लोग देखते ही हैं, लेकिन कई बार पक्षियों से जुड़े रोचक वीडियो लोगों का दिल जीत लेते हैं.
इसे भी पढ़े :-गाय-भैंस के लिए 5 तरह का हरा चारा, वो भी एक ही खेत में उगाएं, मिलेगा बाल्टी भर-भर के दूध
आपने इंसानों को अभियन करते तो देखा ही होगा, लेकिन क्या आपने कभी पक्षियों को एक्टिंग करते देखा है? अगर नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स द्वारा घायल पक्षी (Injured Bird) को खाना खिलाते देख उसके अन्य साथी पक्षी (Birds) भी भोजन के लिए जख्मी होने का नाटक करने लगे. उनकी एक्टिंग को देखकर आपके चेहरे पर मुस्कान आना लाजमी है.
इसे भी पढ़े :- 13 साल के छात्र से गर्भवती हुई 23 साल की शिक्षिका, कोर्ट के आदेश के बाद हुआ गर्भपात
इस वीडियो को @TheFigen_ नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- इन पक्षियों ने एक व्यक्ति को घायल पक्षी को खाना खिलाते देखा, इसलिए वे सभी घायल होने का नाटक करने लगे. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 5.3 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- महिलाएं ऐसा तब करती हैं जब वे किसी अमीर आदमी को किसी लड़की को किराया देते हुए देखती हैं. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- क्या यह प्रकृति का काम है या उन्हें इस तरह से कार्य करने के लिए प्रशिक्षित किया गया है?
इसे भी पढ़े :-महिला डांसर को चूमते और अश्लील हरकत करते बीजेपी नेता, विडियो वायरल
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ पक्षी फर्श पर गिरे पड़े हैं और वो इस तरह से एक्टिंग कर रहे हैं कि वो घायल हैं. इन पक्षियों की हरकत को देखकर तो ऐसा ही लगता है कि ये जख्मी हैं, लेकिन असल में ये पक्षी सिर्फ जख्मी होने का नाटक कर रहे हैं, क्योंकि उन्होंने एक शख्स को अपने जख्मी साथी को खाना खिलाते देख लिया और भोजन के लालच में ये सभी पक्षी भी शख्स के सामने घायल होने का नाटक करने लगे.
These birds saw a person feed an injured bird, so they all started pretending to be injured as well. pic.twitter.com/JEXxUuBY0u
— The Figen (@TheFigen_) May 15, 2025