Johar36garh (Web Desk)| छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला में बुधवार को छात्रों के दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष हुआ है. इस दौरान कॉलेज के आलावा बाहरी छात्र भी वहां पहुंच गए और कॉलेज में पथराव करने लगे. कॉलेज प्रबंधन ने माहौल बिगड़ता देख इसकी सूचना पुलिस को दी. हालात को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस के जवान कॉलेज परिसर में तैनात कर दिए गए हैं. कुछ देर तक आलम ये था कि छुट्टी के बाद भी छात्र कॉलेज के बाहर नहीं जा पा रहे थे.
मिली जानकारी के अनुसार बीआईटी दुर्ग के प्राचार्य डॉ. अरुण अरोरा ने बताया कि बुधवार की सुबह छात्रों के बीच विवाद के बाद पुलिस को सूचना दी गई थी. पुलिस एक बार कॉलेज आकर छात्रों को समझाइस देकर लौट गई. इसके बाद दोपहर में अलग अलग गुटों में छात्र फिर कॉलेज में इकट्ठा हुए और मारपीट करने लगे. बड़ी संख्या में बाहरी छात्र भी आ गए और कॉलेज में पत्थरबाजी और तोड़फोड़ करने लगे. फिर से पुलिस को सूचना दी गई. शाम तक पुलिस ने हालात पर काबू पा लिया था. मुख्य गेट पर हुड़दंगियों की मौजूदगी के कारण छुट्टी के बाद भी छात्रों को कैंपस में रोका गया था. स्थिति सामान्य होने के बाद अब उन्हें जाने दिया जा रहा है.