पामगढ़ : संदिग्ध हालत में मिली युवक की लाश, परिजनों ने जताया हत्या का संदेह, जांच में जुटी पुलिस

JJohar36garh News|जांजगीर जिला के पामगढ़ में आज सुबह तड़के एक युवक की लाश खेत में मिली। परिजनों ने हत्या का संदेह जताया है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

खेत में शव मिलने की जानकारी मिलते ही लोगों में सनसनी फैल गई। आस पास पहुंचे लोग शव की शिनाख्त नहीं कर पाए, इसी दौरान जानकारी मिली की भदरा में एक युवक विक्रमजीत खूंटे पिता कालकात्या खूंटे उम्र 33 साल घर से लापता है। जब कुछ लोग मोबाईल से मृतक का फोटो भेजें तब शव की शिनाख्त हो पाई। शव के पास एक शराब की बोतल आधी भरी हुई मिली। नाक से खून बह रहा था। सिर में भी चोट के निशान है। बताया जा रहा है कि युवक घर से देर रात किसी के साथ बाइक में बैठकर निकला था। सुबह जब घर नहीं पहुंचा तो उसकी पत्नी ने इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी। जिसके कुछ देर बाद ही शव मिलने की सूचना मिल गई।

See also  पेड़ पर लटकी मिली छात्र की सड़ी लाश, 11 दिनों से था लापता

मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने रात में उसे किसी के साथ बाइक में जाते हुए देखा था। जिसके बाद से वह घर नहीं लौटा था। परिजनों ने बताया कि युवक सीधा-साधा व्यवहार का था, देर रात घूमने की आदत उसकी नहीं थी। इसके बाद भी उसका देर रात गांव से दूर जाना कई संदेहों को जन्म देता है। बाहरहाल पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी हुई है।