Johar36garh (Web Desk)| छत्तीसगढ़ कोरबा जिला के कुसमुण्डा खदान 2 नम्बर ओबी फेस के पास एक 240 डम्फर ने नाइट शिफ्ट में लगे बोलेरो वाहन को अपनी चपेट में ले लिया,जिससे वाहन चकनाचूर हो गया । घटना में जनहानि की खबर नहीं है । आज तड़के सुबह लगभग 3 बजे 240 टन के डंपर चालक एस ई सी एल कर्मी जयराम सिंह ने डम्फर क्रमांक सी- 1690 ने खदान में ही सड़क किनारे खड़ी बोलेरो क्रमांक सीजी 12 आर 0177 को कुचल डाला, गनीमत ये रही कि उस वक्त बोलेरो में कोई नही था वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
बताया जा रहा है कि बोलरो का चालक वाहन को खड़ी कर गुड़ाखु करने गया हुआ था,तब ये घटना हुई। प्रबन्धन द्वारा डम्फर मार्ग पर चारपहिया वाहनों को खड़ा करने की सख्त मनाही है बावजूद इसके ठेका वाहन चालको की लापरवाही से इस तरह की घटनाएं हो घट रही है। लापरवाही के कारण वाहन चालक को भी बड़ी हानि उठानी पड़ी है।