जादू-टोना के शक में महिला की निर्मम हत्या : बलरामपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जादू-टोना के शक में एक महिला की निर्मम हत्या कर दी गई। आरोपी ने महिला की आंख में लकड़ी घुसेड़ दी और उसके सिर पर पत्थर से वार किया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
इसे भी पढ़े :-प्रेमिका से मिलने गए युवक लापता, 20 दिन मिली सिर्फ राख, 4 आरोपी हिरासत में
जादू-टोना के शक में महिला की निर्मम हत्या : घटना 24 फरवरी 2025 की है, जब चांदों थाना क्षेत्र के नवाडीहकला पियार टोली गांव में इस वारदात को अंजाम दिया गया। आरोपी को अपने बच्चों की मौत के बाद महिला पर जादू-टोना करने का शक था, जिसके चलते उसने यह बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने पहले महिला की आंख में लकड़ी घुसाई और फिर पत्थर से हमला कर उसकी हत्या कर दी। मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
इसे भी पढ़े :-जांजगीर : रैली के बाद बिगड़ी नवनिर्वाचित सरपंच की तबियत, इलाज के दौरान मौत, शोक में डूबा गाँव