जांजगीर : माँ और 3 पुत्रियों की बेरहमी से हत्या, रापा से ताबड़तोड़ वार दिया घटना को अंजाम 

0
4987

जांजगीर जिला में माँ और 3 पुत्रियों की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है| शव देखकर किसी की भी आँखे डबडबा जाएगी| सभी बिस्तर में सो रहे थे| तभी उन पर रापा से ताबड़तोड़ वार किया गया है| खाट, बिस्तर और कमरा पूरा खून से भरा पड़ा था| पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है| पंतोरा चौकी के ग्राम देवरी का है|

 

इसे भी पढ़े :-अभी करें इंवेस्टमेंट, बुढ़ापे में मिलेगा हर महीने 31 हजार रुपए की ‘पेंशन’

 

जांजगीर पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया की घटना लगभग दो दिन पहले की हो सकती है| पड़ोसियों ने पति देशराज कश्यप 31 जुलाई को देखा था| जिसके बाद से वह गायब था| देशराज मानसिक रोगी भी है| जिसका लम्बे समय से इलाज चल रहा था| श्री अग्रवाल ने ग्राम देवरी में बलौदा निवासी देशराज कश्यप ने अपनी पत्नी मोंगरा बाई उम्र 40 वर्ष, 3 पुत्री पूजा उर्फ कल्याणी उम्र 16 वर्ष, भाग्य लक्ष्मी उर्फ पीहू उम्र 10 वर्ष, याचना उम्र 6 वर्ष के साथ रहता था| जिसकी उसने रात में रापा से मारकर बेदर्दी से हत्या कर दी गयी है। घटना के समय सभी सो रहे थे|

 

इसे भी पढ़े :-पंजाब नेशनल बैंक, 10 लाख रुपए तक का लोन काफी आसानी से खाते में तुरंत

 

घटना स्थल पर अनु.अधि., FSL टीम एवं चौकी प्रभारी पंतोरा स्टॉफ सहित मौके पर पहुच चुके है।  घटना 31 जुलाई की रात्रि की है घटना के बाद से आरोपी घर का दरवाजा बंद करके गांव से फरार हो गया था जिसे पुलिस द्वारा आज रात्रि में पकड़ा गया है. घटना की सूचना ग्राम सरपंच द्वारा 2 अगस्त की रात्रि को दी गई थी सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी मर्ग कायम कर पंचनामा की कार्रवाई की जा रही है आरोपी देशराज  का मानसिक  इलाज बिलासपुर में चल रहा है 31 जुलाई को भी वह अपने चिकित्सक से इलाज कराने अपने साला के साथ बिलासपुर गया था विगत 10 साल से आरोपी देशराज का मानसिक इलाज चल रहा है.