बुजुर्ग की धारदार हथियार से की गई हत्या, जांच में जुटी पुलिस

0
296

रायगढ़| रायगढ़ जिले के लैलूंगा ब्लॉक से एक नृशंस हत्या सनसनीखेज खबर निकल कर आ रही है। 70 साल के बुजुर्ग को धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है। लैलूंगा थाना के ग्राम पंचायत कुपाकानी का मामला है।
घटना बीती रात लगभग 2.30 के आसपास की है। मृतक का नाम-मुनकु राम यादव हैं। गाँव वाले कि माने तो खेत मे मुनकु राम यादव और उसकी पत्नी साथ रहते थे। मृत के परिवार में दो बेटा और बहु बस्ती अंदर में रहते थे और मृतक एवं उसकी पत्नी बस्ती से सटे थोड़ी दूर खेत मे देखभाल करते थे।
प्रारंभिक जांच में अंदेशा है कि चोर चोरी करने के इरादे से आये थे। जब मुनकु राम चोर को पहचान लिया तो उसे बगल में पड़े धारदार हथियार से मार दिया। जिसे मुनकु राम यादव का मौके पर ही मौत हो गयी होगी। जब सुबह गांव वालों को पता चला तो गाँव में शोक लहर फैल गयी।
लैलूंगा पुलिश लाश को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।