स्कूटी चुराते कैमरा में कैद हुआ सांड, आपको विश्वास नहीं होगा : उत्तराखंड के ऋषिकेश से एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। दरअसल, मामला स्कूटी चोर सांड का है। घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। दरअसल, तीर्थनगरी ऋषिकेश में आवारा पशुओं को इधर-उधर घूमते हुए देखा जा सकता है। पिछले कुछ महीनों में सांड की सवारी करते युवक और कई जगहों पर आवारा पशुओं की लड़ाई के वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हुए हैं।
इसे भी पढ़े :-PhonePe : फोनपे ऐप से बिना 1 रुपए लगाए रोज कमाएं हजार रुपए, जाने कैसे
क्या है पूरा मामला?
स्कूटी चुराते कैमरा में कैद हुआ सांड, आपको विश्वास नहीं होगा : ऋषिकेश से एक और ऐसा वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। सोशल मीडिया में सांड की स्कूटी की सवारी की वीडियो ने धमाल मचाया हुआ है। ऋषिकेश में सड़क पर अपनी धुन में जा रहे सांड को अचानक किनारे खड़ी सफेद रंग की स्कूटी को देखकर न जाने क्या सूझी कि वह स्कूटर पर सवार हो गया। सीधा धक्का मारते हुए गली के दूसरे छोर पर पहुंचा दिया।
सबसे गजब की बात यह रही कि स्कूटी भी बिल्कुल सीधी चली। कहीं नहीं मुड़ी और सांड ने जहां स्कूटी पार्क की, वहीं जाकर लुढ़की। वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि मानो यह सांड जल्दी में था। इसी चक्कर में स्कूटी ही उठा ली।
इसे भी पढ़े :-सोशल मीडिया पर ब्लैकमेल, सिर्फ गलत नहीं, अंतर्राष्ट्रीय कानूनों के तहत यह एक गंभीर अपराध है, जाने कानून क्या कहता है
सीसीटीवी में पूरी घटना कैद
स्कूटी चुराते कैमरा में कैद हुआ सांड, आपको विश्वास नहीं होगा : सांड की यह हरकत घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। यह वीडियो दो एंगल से रिकॉर्ड हुई है। इसमें दोनों तरफ से दिख रहा है कि किस तरह अचानक राह चलता सांड रोड किनारे खड़ी स्कूटी को देखकर पलटा और सीधा उसकी सवारी की। वह यहीं नहीं रुका, बल्कि स्कूटी को तेजी से धक्का देते हुए गली के दूसरे छोर पर एक पानी की टंकी के पास ले जाकर छोड़ दिया। सांड यह संदेश देने का प्रयास करती दिखी कि स्कूटी गलत जगह खड़ी थी। अब सही जगह पर पार्क कर दी है।
इसे भी पढ़े :- वरमाला की रस्म के दौरान दुल्हन की इशारेबाजी, नजरों से दुल्हे को करती इशारे
सोशल मीडिया पर मामला वायरल
स्कूटी चुराते कैमरा में कैद हुआ सांड, आपको विश्वास नहीं होगा : सांड की इस स्कूटी सवारी को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की कमेंट आ रहे हैं। इसमें लोग कह रहे हैं कि ऋषिकेश का हेवी ड्राइवर नंदी महाराज का स्कूटी कांड वायरल। वहीं, कोई कह रहा है कि स्कूटी सड़क के किनारे खड़ी न करना, वरना आपकी स्कूटी के साथ भी ऐसा कांड हो सकता है। कुछ लोग इस वीडियो को देखकर पूछते नजर आ रहे हैं कि अरे यह क्या हुआ। दूसरा कह रहा है स्कूटी का मालिक गाड़ी को गलत जगह पर लगाकर कहीं चले गए था, अब सही जगह लग गई है।
यूजर्स कहते दिखे हैं कि अगर स्कूटी चोरी हो जाए तो सांड पर भी शक किया जा सकता है। सोशल मीडिया में वायरल हो रही इस वीडियो ने लोगों का अच्छा खासा मनोरंजन किया है। लोगों के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं और ऋषिकेश का यह सांड भी फेमस हो गया है। अब लोग सड़क के किनारे स्कूटी खड़ी करने में भी डर रहे हैं कि कहीं सांड उनकी स्कूटी को भी पार न लगा दे।
सांड ने चुराई स्कूटी!
.
.
अब तक जो काम आमतौर पर इंसान करता आया है, वो काम जानवर ने किया है, लोग बोल रहे हैं भरोसा ही नहीं हो रहा, कोई जानवर भी ऐसा कर सकता है।मामला उत्तराखंड के ऋषिकेश का बताया जा रहा है। pic.twitter.com/IVxVFlhUem
— Article19 India (@Article19_India) May 3, 2025
खान सर ने बताया पाकिस्तान को तबाह करने का प्लान, 1 तीर से 2 निशाना, देखें विडियो