प्यार में धोखे के बाद प्रेमी ने माँगा खर्च किया पैसा, लड़की ने नए प्रेमी के साथ मिलकर कर दी हत्या

0
56

प्यार एक खूबसूरत एहसास होता है.प्यार में मदहोश प्रेमी- प्रेमिका एक दूसरे पर प्यार लुटाने के साथ-साथ पैसे भी लुटाते हैं. हालांकि रिश्ता टूटने के बाद कभी कभी एक दूसरे पर लुटाए गए पैसों की वजह से मर्डर भी हो जाता है.ऐसा ही एक मामला झारखंड की राजधानी रांची से आया है. रांची में में रिश्ता टूटने के बाद पूर्व प्रेमी को अपनी प्रेमिका से उसके ऊपर खर्च किए गए पैसे मांगना इस कदर महंगा पड़ गया की उसकी जान चली गई. पुलिस से मिली जानकरी के मुताबिक नए आशिक के प्यार में मदहोश प्रेमिका ने अपनी ही पूर्व प्रेमी को साजिश के तहत धोखे से मिलने के बहाने बुलाकर उसकी बेरहमी से हत्या करवा दी.

 

इसे भी पढ़े :-यूट्यूब कब देता है पैसे, कैसे होती है, कमाई?, हजार व्यूह में कितना मिलता है पैसा, जाने पूरी जानकारी

 

रांची के अनगड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुवारी में नए आशिक के मिलते ही युवती अपना 4 साल पुराना भूल गई. जानकारी के मुताबिक युवक को जब इस बात का पता चला तो उसने अपनी प्रेमिका से उसपर खर्च किए हुए पैसा मांगना शुरू कर दिया. बार-बार पैसों की मांग करना प्रेमिका आरती को इस कदर नागवार गुजरा कि उसने अपने नए आशिक संगम लोहरा के साथ मिलकर धोखे से अपने पूर्व प्रेमी संदीप महतो को मेला घूमने के बहाने बुलाए और फिर उसकी ताबड़तोड़ चाकू मरवा कर हत्या करवा दी.मामले में पुलिस ने प्रेमी की हत्याकांड की मास्टरमाइंड प्रेमिका आरती कुमारी उसके नए प्रेमी संगम लोहरा समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

 

 

इसे भी पढ़े :-डेयरी फार्मिंग लोन योजना, गाय, भैंस, भेड़, बकरी के आधार पर बैंक करती है फाइनेंस, पैसा सीधे खाता में

 

पुलिस ने बताया कि रांची के ही पिठोरिया थाना क्षेत्र के रहने वाले संदीप महतो नामक युवक का प्रेम प्रसंग रुदिया गांव की रहने वाली युवती आरती कुमारी के साथ पिछले 4 वर्षों थे था.दोनों का प्यार परवान पर,जो प्रेमिका आरती कुमारी के परिजनों को नागवार गुजरा था.ऐसे में आरती के माता-पिता ने उसके प्रेमी संदीप महतो पर अपनी बेटी का यौन- शोषण करने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ थाना में शिकायत कर दी और पुलिस ने संदीप महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इधर प्रेमी संदीप महतो के जेल जाते ही ,प्रेमिका आरती कुमारी की नजदीकियां संगम लोहरा नामक युवक के साथ बढ़ गई.

 

इसे भी पढ़े :-भेड़ पालन, बंपर मुनाफा वाला बिजनेस, जो कर देगा आपको मालामाल, खर्च भी कम

 

आरती और संगम का प्यार परवान चढ़ ही रहा था कि पूर्व प्रेमी संदीप महतो जेल से रिहा हो गया. जेल से बाहर निकलते ही पूर्व प्रेमी संदीप महतो अपनी प्रेमिका आरती कुमारी के साथ फिर संबंध रखना का दबाव बनाने लगा. हालांकि आरती को नए आशिक के साथ रहना था. ऐसे में उसने पूर्व प्रेमी को इंकार कर दिया. प्रेमिका के इंकार से नाराज पूर्व प्रेमी संदीप महतो ने आरती कुमारी से उसे पर खर्च किए गए पैसों की मांग करने लगा वह कहने लगा कि जब तुम्हें मेरे साथ नहीं रहना तो मैंने जो तुम पर पैसे खर्च किए हैं वह वापस लौटाओ.

 

इसे भी पढ़े :-होम लोन लेने वालों के लिए अच्छी खबर, एचडीएफसी ने घटाएं अपने ब्याज दर

 

बार-बार पूर्व प्रेमी का पैसा मांगना प्रेमिका आरती कुमारी को इस कदर नागवार गुजरा कि उसने अपने नए प्रेमी संगम लोहरा के साथ मिलकर पूर्व प्रेमी संदीप महतो को रास्ते से हटाने का षड्यंत्र रच दिया. आरती ने संदीप को 14 जनवरी को टुसू मेला में बुलाया, जहां उसने कहा कि वह उसे उसके पैसे लौटा देगी और दोनों मिला भी घूमेंगे. प्रेमिका आरती कुमारी के झांसे में पूर्व प्रेमी संदीप महतो फस गया और उससे मिलने के लिए टुसू मेला में पहुंच गया. प्रेमिका आरती पूर्व प्रेमी को मेला परिसर से बाहर एकांत में ले गई जहां पहले से उसका नया आशिक संगम लोहरा और उसके 2 अन्य दोस्त पवन कुमार राम और साहिल शाह पहले से मौजूद थे. सभी ने मिलकर पूर्व प्रेमी को पकड़ लिया और ताबड़तोड़ उस पर चाकुओं से इस कदर हमला किया कि उसकी मौत हो गई.

 

गेम खेल कर कमाएं पैसे, 10 जबरदस्त एप्स, जाने कौन-कौन से

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here