रेलवे में निकली बम्फर नौकरी, 1376 पदों पर होगी भर्ती, अंतिम तिथि 16 सितंबर

Railway Bharti 2024 : रेलवे में सरकारी नौकरी तलाश रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. रेलवे भर्ती बोर्ड ने पैरा मेडिकल कैटेगरी के विभिन्न पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. इस भर्ती का नोटिफिकेशन आठ अगस्त को जारी हुआ है. आवेदन प्रक्रिया 17 अगस्त से शुरू होगी. ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 16 सितंबर 2024 है.

डाइटीशियन, नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट, डेंटल हाइजिनिस्ट, हेल्थ एवं मलेरिया इंस्पेक्टर जैसे पैरा मेडिकल कैटेगरी के विभिन्न पदों पर कुल 1,376 वैकेंसी है.

रेलवे में पैरा मेडिकल स्टाफ की वैकेंसी

पद वैकेंसी उम्र सीमा 
डाइटीशियन518-36
नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट71320-43
ऑडियोलॉजिस्ट एवं स्पीच थेरेपिस्ट421-33
क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट718-36
डेंटल हाइजिनिस्ट318-36
डायलिसिस टेक्नीशियन2020-36
हेल्थ एवं मलेरिया इंस्पेक्टर12618-36
लैबरोटरी सुपरिंटेंडेंट2718-36
परफ्यूजनिस्ट-221-43
फिजियोथेरेपिस्ट ग्रेड II2018-36
काथ लैब टेक्नीशियन218-36
फार्मासिस्ट (एंट्री ग्रेड)24618-36
रेडियोग्राफर एक्स-रे टेक्नीशियन6420-38
स्पीच थेरेपिस्ट119-36
कार्डियक टेक्नीशियन418-36
ऑप्टोमेट्रिस्ट418-36
ईसीजी टेक्नीशियन1318-36
लैब असिस्टेंट ग्रेड9418-36
फील्ड वर्कर1918-36

नोट- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट प्रदान की जाएगी. 

आवेदन शुल्क

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, भूतपूर्व सैनिक, पीडब्ल्यूबीडी, महिला, ट्रांसजेंडर, अल्पसंख्यक या आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (ईबीसी) से संबंधित उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है. इसके अलावा अन्य सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है.

सीबीटी परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों का आवेदन शुल्क बैंक चार्ज काटकर वापस कर दिया जाएगा. आवेदन शुल्क का भुगतान : इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या यूपीआई का उपयोग करके ऑनलाइन किया जा सकता है.

Join WhatsApp

Join Now