तीर्थ यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी  

कोटा। मध्यप्रदेश के शहडोल के मऊ आश्रम से छत्तीसगढ़ के कसडोल आ रही तीर्थ यात्रियों से भरी बस सड़क हादसे का शिकार हो गई. कोटा के केंदा घाटी में बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी है.
बस के खाई में गिरने से करीब 10 से 12 तीर्थ यात्री घायल हो गए है. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर सिम्स रेफर किया गया है. सड़क हादसे की सूचना मिलने के बाद बेलगहना चौकी और केंदा चौकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. बस तीर्थ यात्रियों से भरी हुई थी. बस खाई में गिरी और पेड़ में जा के रुकी, जिससे पलटने से बच गई. वरना बड़ा हादसा हो सकता था. क्योंकि बस के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और टायर भी निकल गया है.(Publish jantaserista)
तीर्थ यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी  

Join WhatsApp

Join Now