डोंगरगढ़। युवाओं में सेफी का बुखार कुछ इस कदर छाया हुआ है की वे अपनी जान जोखिम में डाल देते हैं , ऐसा ही मामला डोंगरगढ़ में भी देखने को मिला, यहां एक युवक सेल्फी के चक्कर में पहाड़ी के डेंजर जोन में चला गया और पैर फिसल गया, युवक 700 फीट नीचे गहराई में गिर गया। पुलिस ने युवक को जंगल से बाहर निकाल लिया है। गनीमत ये रही कि युवक की जान नहीं गई उसके कमर में गंभीर चोट आई है। बहरहाल उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया है।