ट्रक की टक्कर से बस में लगी आग : कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां एक ट्रक की प्राइवेट स्लीपर बस से टक्कर हो गई. टक्कर के बाद बस ने आग पकड़ ली. कुछ ही देर में आग ने भीषण रूप धारण कर लिया. इस हादसे में 9 लोग जिंदा जल गए. कई लोगों के जख्मी होने की खबर है. जख्मी लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि आग से बचकर बस से उतरने में कुछ सवारियां कामयाब भी रहीं.
बता दें, हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर उस समय हुआ, जब बस बेंगलुरु से 300 किमोलीटर दूर शिवमोग्गा जा रही थी. हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया गया. बस में लगी आग बुझाने की कोशिश की गई और घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि ट्रक दूसरी साइड से आ रहा था. ट्रक ड्रिवाइडर पार करके बस से टकराया है.
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, जब ट्रक डिवाइडर पार करके बस से टकराया तो टक्कर सीधे बस के फ्यूल टैंक को मारी. इसकी वजह से तेल तेजी से बाहर निकलने लगा. पुलिस ने यह भी बताया कि इसमें अभी तक आठ यात्री और ट्रक ड्राइवर की मौत की पुष्टि हुई है.
पुलिस अधिकारी रविकांत गौड़ा ने साथ ही बताया कि जो बस हादसे का शिकार हुई उसके साथ एक और बस चल रही थी. यह बस 48 छात्रों को लेकर टी दासराहल्ली से दांडेली जा रही थी. छात्रों से भरी हुई बस भी उस बस से जा टकराई थी. लेकिन इस बस में सवार छात्रों को कोई चोट नहीं आई.
वहीं, पुलिस का कहना है कि इस बस का ड्राइवर पूरे हादसे का चश्मदीद है. उसका बयान दर्ज किया जा रहा है. सीबर्ड कोच की बस में ड्राइवर और कंडक्टर समेत 32 लोग सवार थे. एक यात्री ने बताया कि जैसे ही टक्कर हुई, इतनी जोर का झटका लगा कि यात्री बस में एक दूसरे के ऊपर गिर गए. टक्कर के बाद बस ने अचानक आग पकड़ ली. जब लोग बाहर निकलने के लिए भागने लगे तो गेट लॉक हो गए. कोई भी गेट से बाहर नहीं जा सका. कुछ यात्रियों ने शीशे तोड़कर अपनी जान बचाई. हालांकि, आग बहुत तेज थी, जिसकी वजह से कम ही लोग बस से बाहर आ सके.
हादसे के बाद हाइवे पर करीब 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है. मौके पर पहुंची पुलिस जाम को क्लियर कराने में लगी है. कर्नाटक के CM सिद्धारमैया ने हादसे पर दुख जाहिर करते हुए कहा, मरने वालों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा… इस बारे में जांच की जाएगी, हादसे के कारण का पता लगाया जाएगा.
#WATCH | Karnataka | An accident took place between a lorry and a private bus near Gorlathu village in Chitradurga district on National Highway 48. More details awaited
(Visuals from the spot) pic.twitter.com/r38wVVJ77r
— ANI (@ANI) December 25, 2025
#breaking Karnataka Tragedy: Sleeper bus (Bengaluru→Gokarna) collided with truck near Hiriyur, Chitradurga. Both caught fire; over 17 killed, many charred. Heartbreaking loss on Christmas Eve. #RIP #India pic.twitter.com/MGldDGyWEy
— Aristotle (@goLoko77) December 25, 2025