हरियाणा के गुरुग्राम टोल प्लाजा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां टोल बचाने के लिए हरियाणा रोडवेज बस के ड्राइवर ने टोलकर्मी को कुचल दिया. जिससे टोलकर्मी बुरी तरह घायल हो गया. पूरा मामला गुड़गांव सोहना रोड स्थित घामडोज टोल का बताया जा रहा है. घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है.
इसे भी पढ़े :-PhonePe : फोनपे ऐप से बिना 1 रुपए लगाए रोज कमाएं हजार रुपए, जाने कैसे
फिलहाल घायल टोलकर्मी को आनन-फानन में निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि टोल प्लाजा पर एक कार खड़ी है. कार सवार लोगों से टोल प्लाजाकर्मी की बहस हो रही है. हालांकि, कुछ ही देर में कार सवार टोल प्लाजा से निकल जाता है.
इसे भी पढ़े :-डेयरी फार्मिंग लोन योजना, गाय, भैंस, भेड़, बकरी के आधार पर बैंक करती है फाइनेंस, पैसा सीधे खाता में
वहीं, कार के पीछे बस को लेकर खड़ा ड्राइवर कार के निकलते ही भगाने लगता है और मौके पर खड़े टोलकर्मी को कुचला फिर फरार हो जाता है. सीसीटीवी के आधार पर गुरुग्राम पुलिस ने हरियाणा रोडवेज ड्राइवर के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. हालांकि, अभी ड्राइवर की गिरफ्तारी हो पाई या नहीं इसको लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.
इसे भी पढ़े :-भेड़ पालन, बंपर मुनाफा वाला बिजनेस, जो कर देगा आपको मालामाल, खर्च भी कम
आपको बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है, जब किसी वाहन द्वारा टोलकर्मी को कुचला गया है. इससे पहले भी इस तरह की खबरें आ चुकी हैं. बावजूद इसके सरकार की तरफ से टोल प्लाजा कर्मियों की सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम नहीं उठाया जा रहा है.
टोल बचाने के लिए बस ड्राइवर ने टोलकर्मी को कुचला
हरियाणा के गुरुग्राम टोल प्लाजा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां टोल बचाने के लिए हरियाणा रोडवेज बस के ड्राइवर ने टोलकर्मी को कुचल दिया. जिससे टोलकर्मी बुरी तरह घायल हो गया. पूरा मामला गुड़गांव सोहना रोड स्थित घामडोज… pic.twitter.com/1XaqTaub9t
— AajTak (@aajtak) February 2, 2025
वाहन से दुर्घटना हो जाए तो क्या करें, जाने क्या कहता है कानून