डिप्टी पीएम का आफर क्या बदल सकता है देश की राजनीति, जाने कौन है

देश में लोकसभा चुनाव के नतीजे आने लगे हैं। इस बीच एक बड़ी खबर भी सामने आयी है। और वह यह खबर है कि इंडिया गठबंधन ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को देश का डिप्टी पीएम बनाने का आफर दिया है। हालाकि एनडीए गठबंधन इस समय आगे है, लेकिन इंडिया गठबंधन भी चुनाव में पहले से बेहतर स्थिति में है और वह किसी भी सूरत पर सरकार बनाने की फिराक में हैं। सूत्रों के अनुसार नीतीश कुमार को उपप्रधानमंत्री का ऑफर मिला है।

सूत्रों के मुताबिक यह भी खबर है कि शरद पवार ने भी नीतीश कुमार से बात की है। हालांकि, जेडीयू की ओर से ये कहा गया है वह एनडीए का ही हिस्सा रहेगी, लेकिन यह बात नीतिश कुमार ने नहीं बल्कि सीनियर जेडीयू नेता केसी त्यागी ने यह बात कही है।

 

इस समय राजनीतिक हचलच तेज है। खबर यह भी है कि विपक्ष तेलगू देशम पार्टी से भी चर्चा कर सकती है, अगर ये दोनों नेता इंडिया गठबंधन के पाले में आते हैं तो 30 से अधिक सीटें विपक्ष की तरफ चली जाएगी।

See also  करवा चौथ व्रत नकारात्मकता दूर कर, करता है सकारात्मक ऊर्जा का संचार

 

रुझानों के मुताबिक इस समय बीजेपी 239 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं 3 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है। वहीं एनडीए की बात करें तो करीब 300 के पास है। इसके अलावा इंडिया गठबंधन 228 सीटों पर आगे है।