26Km की माइलेज देने वाली कार हुई सस्ती, जाने कितना मिल रहा है डिस्काउंट

26Km की माइलेज देने वाली कार हुई सस्ती, जाने कितना मिल रहा है डिस्काउंट : होंडा कार्स इंडिया अपने पोर्टफोलियो की लग्जरी सेडान सिटी पर अप्रैल 2025 में शानदार डिस्काउंट लेकर आई है। इस महीने इस कार को खरीदने पर आपको 65,000 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। कंपनी होंडा सिटी e:HEV पर 65,000 रुपए तक का कैश डिस्काउंट दे रही है। हालांकि, इस महीने कोई दूसरे बेनिफिट नहीं मिलेंगे। सिटी के अन्य सभी वैरिएंट SV, V, VX और ZX पर कुल 63,300 रुपए तक का बेनिफिट मिलेगा। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला स्कोडा स्लाविया, हुंडई वरना और फॉक्सवैगन वर्टूस से होता है। इसकी एक्स-शोरूम कीमतें 12.28 लाख रुपए से 16.55 लाख रुपए तक हैं।

 

इसे भी पढ़े :-LIC से पर्सनल लोन, वो भी सबसे कम ब्याज में, जाने कैसे

 

होंडा सिटी का इंजन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

खास बात ये है कि सिटी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत अभी भी 11.82 लाख रुपए ही है। होंडा सिटी में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, लैदर अपहोल्स्ट्री, रेन-सेंसिंग वाइपर, वायरलैस फोन चार्जर, क्रूज कंट्रोल, सनरूफ और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

 

इसे भी पढ़े :-एक किडनी निकलने के बाद हो सकती हैं ये परेशानियां, जाने क्या कहते हैं प्रोफेसर

 

26Km की माइलेज देने वाली कार हुई सस्ती, जाने कितना मिल रहा है डिस्काउंट : होंडा सिटी में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है. जो 121bhp की पावर और 145Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कार के इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्टेप सीबीटी गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी 1.5-लीटर ऑटोमेटिक वैरिएंट में 17.8 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देने का दावा करती है। जबकि 1.5-लीटर CVT वैरिएंट 18.4 किमी प्रति लीटर तक माइलेज देता है। वही, हाइब्रिड मॉडल का माइलेज 26.5Km/l तक है।

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियरव्यू कैमरा, एबीएस के साथ ईबीडी और एडीएएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें होंडा ADAS सेफ्टी फीचर्स भी ऑफर करती है। भारतीय बाजार में होंडा सिटी का मुकाबला वोक्सवैगन वर्टूस, मारुति सियाज, स्कोडा स्लाविया और हुंडई वरना जैसे मॉडल से होता है।

डिस्क्लेमर: कार पर मिलने वाले डिस्काउंट को हमने अलग-अलग प्लेटफॉर्म के मदद से बताया है। आपके शहर या डीलर के पास ये डिस्काउंट कम या ज्यादा भी हो सकता है। ऐसे में कार खरीदने से पहले डिस्काउंट से जुड़ी सभी तरह की डिटेल का पता लगा लें।

 

Maruti Suzuki Brezza, 2 लाख का डाउन पेमेंट, जाने फिर कितना देना होगा EMI

Join WhatsApp

Join Now