इसे भी पढ़े :- फोन पे से हर दिन कमाएं 500 से 1000 तक, जाने कैसे
Maruti Suzuki Brezza Lxi Price
इसे भी पढ़े :- Google Pay से मिलेगा तुरंत 15,000 का लोन, जानें कैसे
दो लाख Down Payment के बाद कितनी EMI
अगर आप Maruti Brezza को खरीदने का प्लान कर रहे हैं और इसके लिए आप दो लाख रुपये का डाउन पेमेंट करते हैं। इतना डाउन पेमेंट करने के बाद आपको बैंक या फाइनेंस कंपनी से 7,65,454 रुपये (7.65 लाख रुपये) का लोन लेना पड़ेगा। अगर आपको यह लोन नौ प्रतिशत के इंट्रेस्ट रेट पर 7 साल के लिए मिलता है, तो आपको इसके लिए हर महीने 12,315 रुपये किस्त यानी EMI के रूप में देना पड़ेगा।
इसे भी पढ़े :-PhonePe : फोनपे ऐप से बिना 1 रुपए लगाए रोज कमाएं हजार रुपए, जाने कैसे
कितनी महंगी पड़ेगी कार
Maruti Brezza को खरीदने के लिए अगर आपको यह लोन नौ फीसद की दर पर साल साल के लिए मिलता है, तो आपको इस लोन पर 2,69,044 रुपये (2.69 लाख रुपये) इंट्रेस्ट रेट के रूप में देना पड़ेगा। जिसके बाद आपको Maruti Brezza का बेस वेरिएंट Lxi (Petrol) कुल (2.69 लाख रुपये इंट्रेस्ट रेट और 2 लाख रुपये डाउन पेमेंट मिलाकर) 12,34,498 रुपये (12.34 लाख रुपये) की कार पड़ेगी।
इसे भी पढ़े :- Google Pey से हर महीने ₹60000 कमा रहे लोग, जानो सम्पूर्ण जानकारी
Maruti Suzuki Brezza के फीचर्स
- कीमत- 8.69 लाख से लेकर 14.14 लाख रुपये तक।
- इंजन- इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।
- माइलेज- यहा 18 kmpl से लेकर 20 kmpl तक का माइलेज देती है।
- फीचर्स- इसमें 9 इंच का टचस्क्रीन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, वायरलेस चार्जिंग, हेड-अप डिस्प्ले, 4 स्पीकर, एंबिएंट लाइटिंग लाइटिंग, सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं।
- सेफ्टी फीचर्स- इसमें 6 एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, आईएसओफिक्स, रियर पार्किंग सेंसर, ईएसपी और हिल-होल्ड, 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।
सिबिल स्कोर सुधारने का सुंदर तरीका, 30 दिनों सुधर सकता हैं आपका स्कोर, जाने कैसे