रायगढ़ जिले में 30 अक्टूबर को हुए दर्दनाक सड़क हादसा का CCTV फुटेज सामने आया है। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई थी। घटना ग्राम खम्हा के चाल्हा चौक के पास हुई थी। वीडियो में देखा जा सकता है बेकाबू कार सड़क किनारे खड़ी महिला और बाइक सवार 2 युवकों को रौंदते हुए निकली। मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है।

दर्दनाक सड़क हादसा, युवती चला रही थी कार
पुलिस के मुताबिक, हादसे में कार ड्राइवर की लापरवाही सामने आई है। कार रॉन्ग साइड से आ रही थी। वहीं टक्कर मारने के बाद कार से एक युवती और 2 युवक उतरते हुए दिखाई दिए। तीनों कार छोड़कर मौके से फरार हो गए। अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। वहीं, प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि कार युवती चला रही थी।

दर्दनाक सड़क हादसा : मृतकों में रामपुर की रहने वाली ललिता मिंज (35 साल) शामिल है, जो रोड किनारे खड़ी थी। जबकि बाइक सवार परसदा निवासी फकीर मोहन पटेल (33 साल) और मैनपाट का रहने वाला अमित किंडो (26 साल) कापू की ओर जा रहे थे। तभी कार ने तीनों को रौंदा। गंभीर चोट लगने से मौके पर ही तीनों की मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शी प्रभा तिर्की ने बताया कि वह घटना के दौरान होटल में समोसा लेने गई थी। तभी उसने देखा कि महिला रोड किनारे खड़ी थी। गाड़ी बहुत तेजी से आई। महिला को पहले टक्कर मारने के बाद बाइक सवारों को ठोक दिया। कार में 3 लोग सवार थे। जिसमें 2 लड़के और एक लड़की थी। कार लड़की चला रही थी।
@RaigarhDist जिले में एक बेकाबू कार ने 3 लोगों की जान ले ली, पर मामले को दबा कर दोषियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। 3 बेकसुर लोगों की जान लेने वाले आरोपियों के ऊपर मामूली धाराएं लगाई गई है, क्योंकि कार चलाने वाली युवती रिटायर्ड डीएसपी की भतीजी है।
पुलिस पर यह भी आरोप है… https://t.co/eZMcyrbnuQ pic.twitter.com/vbiKf5tXdm
— Voice of Chhattisgarh (@CGVOICE00777) November 2, 2025