जांजगीर जिला के अकलतरा ब्लॉक के ग्राम चोरभट्टी पौना गांव के रहने वाला युवक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम में समाज को जातिगत गाली दिया। इससे समाज के लोग काफी आहत हुए साथ ही उसके खिलाफ नामजद थाना में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 296, 196 (1) a, b, 3(1) द, ध के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जांजगीर जिला के अकलतरा ब्लॉक के ग्राम चोरभट्टी पौना गांव के रहने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम में 20 दिसंबर की रात 10:30 बजे Instagram ID King of Balauda 07 में प्रार्थी लाइव आया था तभी सूरज कुमार कश्यप जिसका Instagram ID Mr Suraj Kashyap 07 है। जिसने जाति सूचक गाली गलौज किया। अगले दिन 21 दिसंबर की रात 10:00 बजे सूरज कश्यप के दोस्त जिसका Instagram ID Nikhil Kashyap 14 है जिससे मोबाइल नंबर निकलवा कर प्रार्थी ने कॉल किया तो सूरज कश्यप से बात हुई। जिस पर प्रार्थी ने पूछा कि इंस्टाग्राम में गाली क्यों दिया है तो उसने समाज को लेकर पुनः गंदी-गंदी गालियां देना शुरू कर दिया। जिसके पास प्रार्थी ने आरोपी युवक के खिलाफ जिला शक्ति थाना मालखरौदा थाने में मामला दर्ज कराया है।
बैंक की छुट्टियां 2025 : साल 2025 में इतने दिन रहेगा बैंक हॉलिडे, फटाफट डालें एक नजर