JJohar36garh News|जांजगीर जिला के चाम्पा रेलवे स्टेशन से 2 किलोमीटर पहले हसदेव नदी के ब्रिज पर इंजन में तकनीकी खराबी की वजह से हावड़ा मुंबई ट्रेन फंस गई है| जिसकी वजह से यात्री परेशान हो रहे हैं ब्रिज के ऊपर ट्रेन खड़ी होने की वजह से मेंटेनेंस में भी दिक्कतें आ रही है इसे लगभग 1 घंटे से ट्रेन ब्रिज पर फंसी हुई है जिसकी सबसे ज्यादा दिक्कत जनरल बोगी में सफर करने वालों को हो रही है। ऐसे ही आती जिन्हें चांपा जंक्शन में उतरना है वह अपने स्टेशन के करीब पहुंच कर भी घर नहीं पहुंच पा रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक डाउन दिशा की ओर जा रही हावड़ा मुम्बई मेल जोकि लगभग 7:00 बजे चांपा जंक्शन पहुंचती है पहले ही कुछ विलंब से चल रही थी इस बीच चंपा जंक्शन पहुंचने के ठीक पहले हरदेव नदी के बीच के बीचो बीच ट्रेन के फंस जाने से मुश्किलें और बढ़ गई हैं बताया जा रहा है कि ट्रेन के इंजन में कुछ तकनीकी खराबी आई है जिसकी वजह से नदी के ब्रिज पर ही ट्रेन रुकी हुई है।