छत्तीसगढ़ में भी बारिश की संभावना : दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर के कई राज्यों में मौसम का मिजाज फिर बदल गया है। IMD के अनुसार वर्तमान में दक्षिण पाकिस्तान और राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम और उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव है, जिसके चलते कई जगहों पर बूंदाबांदी देखने को मिल रही है।
इसे भी पढ़े :-दुल्हन की विदाई में बुलडोज़रों का काफिला, देखकर लोग हैरान
छत्तीसगढ़ में भी बारिश की संभावना : आज कई राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश का अलर्ट है। वहीं, नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में तूफान और भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भी मौसम बदल गया है। कई इलाकों में तापमान कम हुआ है और सर्दी बढ़ गई है। मौसम विभाग ने राज्य के पहाड़ी जिलों में आज भी हल्की बारिश की संभावना जताई है।
इसे भी पढ़े :-महाकुंभ का घर बैठे डिजिटल स्नान, अब सफ़र करने की जरूरत नहीं, कैसी है सुविधा देखें विडियो
छत्तीसगढ़ में भी बारिश की संभावना : बात करें छत्तीसगढ़ की तो आज राजधानी में हल्के बादल छाए रहेंगे । दिन का तापमान 35 डिग्री तक रहने की संभावना है। वहीं, प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होगी। दक्षिण छत्तीसगढ़ में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश भी हो सकती है। प्रदेश के आउटर इलाकों में रात के तापमान में भी कमी आएगी। वहीं, हल्की ठंड भी महसूस होगी। मौसम में इस बदलाव के चलते अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में गर्मी से हल्की राहत मिलेगी।
बीच सड़क सेल्फी के बहाने पूनम को चूमने लगा शख्स, विडियो हुआ वायरल