बीच सड़क सेल्फी के बहाने पूनम को चूमने लगा शख्स, विडियो हुआ वायरल

पूनम को चूमने लगा शख्स

एक्ट्रेस पूनम पांडे सोशल मीडिया पर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं। अपनी बोल्डनेस के लिए मशहूर एक्ट्रेस के साथ हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जिससे वह हक्की-बक्की रह गईं। बीच सड़क सेल्फी के बहाने पूनम को चूमने लगा शख्स जिससे एक्ट्रेस काफी घबरा गईं। वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया जाहिर की।

पूनम पांडे और विवाद साथ-साथ चलते हैं। एक्ट्रेस इंटरनेट पर कभो अपने वीडियोज तो कभी बोल्ड लुक को लेकर चर्चा में आ जाती हैं। बीते साल तो उन्होंने अपनी डेथ की फेक अफवाह फैलाकर लोगों में आक्रोश भर दिया था। अब एक बार फिर से बोल्ड क्वीन पूनम पांडे चर्चा का विषय बन चुकी हैं और इसकी वजह है उनका एक वायरल वीडियो।

हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया, जिसमें एक्ट्रेस को पीछे से आकर मेल फैन ने जबरन गाल पर चूमने की कोशिश की। उसकी इस हरकत से सिर्फ पूनम पांडे ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर यूजर्स भी हैरान रह गए। क्या है ये पूरा मामला और किस वजह से सहमीं एक्ट्रेस चलिए जानते हैं।

पूनम पांडे फोटो खिंचवाते हुए दिखीं असहज

पूनम पांडे के इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो को बॉलीवुड फ्लैश नामक इंस्टाग्राम पेज ने अपने आधिकारिक पेज पर शेयर किया है। रेड कलर की लॉन्ग डीपनेक ड्रेस के साथ  डेनिम की जैकेट में पूनम काफी खूबसूरत लग रही थीं। पैपराजी जब उनकी रोड पर तस्वीरें ले रहा था, तो एक्ट्रेस उन्हें अपनी फिल्म के बारे में बता रही थीं और साथ ही ट्रेलर लॉन्च पर आने की आमंत्रण दे रही थीं।

 

इसे भी पढ़े :-महाकुंभ : DRM ने पूंछा टिकट कहा है, महिलाओं ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने उन्हें बिना टिकट यात्रा करने की अनुमति दी है 

 

इस बीच ही अचानक उनके पीछे एक फैन आया, तो एक्ट्रेस घबरा गईं। फैन ने पूनम पांडे से एक सेल्फी लेने की गुजारिश की, जैसे ही एक्ट्रेस ने हामी भरी, वैसे ही फोटो के बहाने वह व्यक्ति उनके करीब आने लगा और गाल पर किस करने की कोशिश करने लगा। फैन की इस हरकत को देख एक्ट्रेस थोड़ी घबरा गईं और उन्होंने तुरंत ही उस शख्स को धक्का मारकर दूर किया। ये देखकर पैपराजी ने भी फैन को एक्ट्रेस से बिल्कुल दूर कर दिया।

पूनम पांडे के साथ हुई घटना को लेकर यूजर्स को हुआ शक

व्यक्ति की इस बदतमीजी को लेकर जहां कुछ फैन में गुस्सा है, वहीं दूसरी तरफ कुछ फैंस का ऐसा मानना है कि एक्ट्रेस का ये सिर्फ एक पब्लिसिटी स्टंट है। एक यूजर ने लिखा, “उस शख्स के फ्रेम में आने से पहले पूनम पांडे कितनी कंफर्टेबल थी। इस आदमी की तरह हमारी सोसाइटी में कई और लोग है। उम्मीद करते हैं कि उन्हें इससे ट्रॉमा न हो”।

दूसरे यूजर ने लिखा, “क्या एक्टिंग कर रही है, पूरा स्क्रिप्टेड लग रहा है”। एक और अन्य शख्स ने लिखा, “क्या मुझे ही ऐसा लग रहा है कि ये स्क्रिप्टेड है। जिस तरह से वह शुरुआत में ही अनकंफर्टेबल हो गई थी, उससे ऐसा ही लग रहा था”

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

 

कर्वी फिगर में कातिला डांस, मॉडल ने मचाया बवाल

Join WhatsApp

Join Now