पामगढ़ : छत्तीसगढ़ी में महिला को लिखा प्रेम पत्र और किया छेड़छाड़, शिकायत के बाद आरोपी युवक गिरफ्तार

JJohar36garh News|जांजगीर जिला के पामगढ़ में एक युवक महिला पर बुरी नियत रखंते हुए छत्तीसगढ़ी में 5-6 पन्नों का प्रेम पत्र लिख डाला और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा | पीड़िता ने इसकी शिकायत पामगढ़ थाना में दर्ज़ कराई है | जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 354, 354 (क), 354 (ग), 354 (घ), 509 (क) के तहत मामला दर्ज कर रिमाण्ड पर भेज दिया है |

घटना पामगढ़ ग्राम मुड़पार (चु) की है | प्रार्थिया ने बताया की आरोपी देवर राजेंद्र कुमार बंजारे पिता बीर सिंह उम्र 22 साल पिछले डेढ़ माह से लगातार परेशान कर रहा था | आते-जाते पीछा करना, नहाते समय छिप-छिप कर देखना, हद तो तब हो गई जब आरोपी युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हुए छत्तीसगढ़ी में 5-6 पन्नों का प्रेम पत्र भेज डाला| पत्र के अनुसार आरोपी युवक पीड़िता के घर आ धमका और पीड़िता को पीछे से पकड़ लिया | पीड़िता के चिल्लाने पर आरोपी उसे छोड़कर वहा से फरार हो गया |

See also  Pamgarh : 3.50 लाख में नीलाम हुआ मुड़पार का आम बगीचा, 11 लोगों ने लगाई थी बोली

 प्रार्थिया ने सारी बात अपने पति को बताई, चुकी मामला पारिवारिक होने के कारण कई बार परिवारिक स्तर में युवक को समझाने की कोशिश की गई, लेकिन बात नहीं बनी|  इससे परेशान होकर पति पत्नी ने पामगढ़ थाना में आकर इसकी शिकायत दर्ज कराई |  प्रार्थिया ने बताया कि इस मामले को पंचायत स्तर में भी सुलझाने की कोशिश की गई लेकिन मामला सिफर रहा और आरोपी युवक का हौसला और बढ़ाता चला गया |

प्रार्थिया ने बताया कि उसके दो बच्चे हैं|  कुछ दिनों पहले ही गांव से लगे हुए एक अन्य ग्राम में उन्होंने एक दुकान खोला है|  पति अपने बड़े बच्चे के साथ सुबह से दुकान के लिए चला जाता है। वह छोटे बच्चे के साथ घर पर अकेली रहती हैं। अकेलेपन का फायदा उठाकर युवक आए दिन उसे परेशान करता था। पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर आरोपियों युवक  के खिलाफ धारा 354, 354 (क), 354 (ग), 354 (घ), 509 (क) के तहत मामला दर्ज कर रिमाण्ड पर भेज दिया है |

See also  झुग्गी बस्तियों में प्रत्येक सप्ताह खुलते हैं विशेष अस्पताल