छत्तीसगढ़ में NH130 सड़क धंसा, वाहनों का आवागमन बंद

JJohar36garh News|अम्बिकापुर लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 130 में सड़क धसने से एक लोड मालवाहक वाहन फंस गईं। इससे जाम की स्थिति निर्मित हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अंबिकापुर से 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम सिंगीटाना के पास एनएच 130 पर सड़क धसने से रायपुर से अम्बिकापुर जा रही चना लोड ट्रक फंस गई। वही बीच सड़क पर बड़ा सा गड्ढा हो गया है। इससे वाहनों का आवागमन बंद हो गया है और सड़क के दोनों ओर लम्बा जाम लग गया है। जबकि सड़क पर थोड़ी सी जगह बची है, उस पर से लोग खतरा उठा कर गाड़ियों को पार कर रहे हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

See also  कांग्रेस हरियाणा में सरकार बनाने के लिए नूंह में नए चेहरों पर दांव खेल सकती है, जानें वजह