छत्तीसगढ़ में एक्टिव हो रहा मानसून, भारी बारिश के आसार

0
2237

Johar36garh (Web Desk)|भारतीय मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि 12 सितंबर से अगले तीन-चार दिनों तक कुछ राज्यों में बहुत भारी बारिश की संभावना है. इससे लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिलेगी. हालांकि बारिश के खतरे से बचने की भी चुनौती है. 14 और 15 सितंबर को महाराष्ट्र और पश्चिमी मध्य प्रदेश में भारी बारिश दर्ज की जाएगी. इस सिस्टम का प्रभाव उत्तरी मध्य प्रदेश और दिल्ली में 16 से 18 सितंबर के बीच दिखेगा. इन भागों में हल्की बारिश दर्ज की जाएगी.

15 सितंबर से पश्चिमी राजस्थान से मानसून करेगा वापसी
15 सितंबर से पश्चिमी राजस्थान से मॉनसून वापसी करता है जबकि दिल्ली से इसकी वापसी 21 सितंबर को हो जाती है. आगामी सिस्टमों के चलते राजस्थान से मॉनसून की वापसी 15 दिनों के लिए टल सकती है. उम्मीद है कि 13 से 18 सितंबर के बीच मध्य भारत के राज्यों पर इसका प्रभाव रहेगा.

देश भर पर बने मॉनसूनी सिस्टम 

मॉनसून की अक्षीय रेखा इस समय अमृतसर, करनाल, मेरठ, बरेली, वाराणसी, डाल्टनगंज, बांकुरा और दिघा होते हुए बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्वी हिस्सों पर बनी हुई है।

पश्चिमी तटों पर महाराष्ट्र से केरल तक ट्रफ अभी भी सक्रिय है जिसके चलते पश्चिमी तटों पर मूसलाधार मॉनसून वर्षा हो रही है। अरब सागर के मध्य पूर्वी हिस्सों पर ही कर्नाटक के तटों के पास एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है।

पूर्वी उत्तर प्रदेश से महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र तक एक ट्रफ रेखा सक्रिय हुई है।

पश्चिम बंगाल के गंगीय क्षेत्रों पर भी एक चक्रवाती सिस्टम हवाओं में बना है। एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी पर उभर रहा है। 12 या 13 सितंबर को यह सिस्टम विकसित हो सकता है।

अगले 24 घंटों के दौरान तटीय कर्नाटक, केरल, दक्षिण-पूर्वी गुजरात, सौराष्ट्र, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और असम समेत पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में कई स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।

महाराष्ट्र के तटीय और अंदरूनी भागों, दक्षिणी मध्य प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओड़ीशा, बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह, पुद्दुचेरी और लक्षद्वीप में भी हल्की से मध्यम बारिश के बीच एक-दो स्थानों पर भारी बौछारें गिरने का अनुमान है।

पूर्वी उत्तर प्रदेश, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है। देश के बाकी हिस्सों में मॉनसून कमजोर रहेगा।