छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा जांजगीर में मिले कोरोना के मरीज, प्रदेश 22 की कोरोना से मौत 

Johar36garh News|छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौत के डरावने आंकड़े आने लगे हैं। पिछले 3 से 4 दिनों में कोरोना से मौत के आंकड़े काफी बढ़े है। आज भी प्रदेश में कोरोना संक्रमित 22 लोगों की मौत हुई है। हालांकि मरीजों की संख्या आज 1571 रही है। वहीं 1192 मरीज कोरोना से स्वस्थ्य हुए है।

प्रदेश में अभी कुल एक्टिव केस 23256 है। जिलेवार आ कड़ों को देखे तो जांजगीर में सबसे ज्यादा 178 मरीज मिले हैं, वहीं कोरबा 150, रायपुर में 127, राजनांदगांव 110, बालोद में 105, बिलासपुर में 106 नए केस मिले है। वहीं दुर्ग 53, बेमेतरा 38, कबीरधाम 62, धमतरी 53, बलौदाबाजार 44, महासमुंद 37, गरियाबांद 38, रायगढ़ 90, मुंगेली 39, सरगुजा 34, कोरिया 15, सूरजपुर 38, बलरामपुर 24, जशपुर21, बस्तर 33, कोंडागांव 69, दंतेवाड़ा 33, कांकेर 33, बीजापुर में 22 मरीज मिले है ।

22 संक्रमितों की मौत में सबसे ज्यादा रायगढ़ में 6 लोगों की मौत हुई है, वहीं कोरबा सूरजपुर में 2-2, रायपुर, महासमुंद, बलौदाबाजार, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, राजनांदगांव, बिलासपुर, जांजगीर, सरगुजा, कोरिया, दंतेवाड़ा में 1-1 मौत हुई है।छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा जांजगीर में मिले कोरोना के मरीज, प्रदेश 22 की कोरोना से मौत 

Join WhatsApp

Join Now