JJohar36garh News| जांजगीर जिला पामगढ़ के ग्राम भैसों में 22 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थियों में मौत के मामले में पामगढ़ पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है| इस घटना लेकर परिजनों ने हत्या की शंका जाहिर की थी | डॉक्टर ने पोस्टमार्डम के बाद पिसरा को परीक्षण के लिए भेज दिया था, जहा से रिपोर्ट आने के बाद पुलिस जाँच में जुटी थी|
इस मामले में पामगढ़ पुलिस ने आरोपी शिवप्रकाश चंदे पिता रामलाल बंदे उस 26 वर्ष साकिन भैसो भांठापारा 2 तुलेश्वर दिवाकर पिता बेदराम दिवाकर उग्र 22 वर्ष साकिन गैसो भांठापारा थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चाम्पा गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी| जिस पर आरोपियों ने अपना गुनाह काबुल किया| आरोपियों ने 5 दिसम्बर को तुलेश्वर दिवाकर के घर पर दारू मुर्गा पार्टी रखी थी| जिसमे भूपेंद्र कुर्रे एवं नरेन्द्र कुर्रे, पवन दिवाकर व सम्मी सागर को बुलाया था |
मुर्गा पार्टी बाद सभी अपने अपने घर चले गये बाद में तुलेश्वर ने मृतक भूपेन्द्र कुर्रे व उनके भाई नरेन्द्र कुर्रे को उनके घर से लाकर भगोलवा तालाब के पास पम्प के किनारे ले गया वहां पर तुलेश्वर ने नरेन्द्र को 50 रु. देकर पानी पाउच गुटका डिस्पोजल लेने दुकान भेज दिया| इसी दौरान दोनो आरोपी भूपेन्द्र को मृत्यु करने के नियत से सलफास की गोली हाजमा कहकर खिला दिया जिसके कारण भूपेन्द्र छटपटाने लगा फिर तुलेश्वर ने उनके पिता विनेश कुर्रे को बुलाया| फिर भूपेन्द्र को सीएचसी अस्पताल पामगढ़ लाया जहां डॉक्टर द्वारा मृत्यु घोषित का दिया था | डॉक्टर ने भी अपने प्रारंभिक रिपोर्ट में जहर सेवन की आशंका जताई थी |
सूचना पर पुलिस ने मर्ग क .114 / 20 धारा 174 जा . फौ , कायम कर मामले जाँच कर रही थी, पी एम रिपोर्ट में सस्पेक्ट पायजनींग लेख किया गया तथा डॉक्टर द्वारा प्रीजर्व लेख किया गया । विसरा परीक्षण में मृतक के बिसरा में एल्युमिनियम फास्फेट जहर होना लेख है जुमला विवेचना से दोनों आरोपियों द्वारा मृतक भूपेन्द्र को पुराने रंजीश के कारण सलफास की गोली खिलाकर मृत्यु करना पाये जाने से थाना पामगढ़ में अपराध क . 72/21 धारा 302 , 34 भादवि कायम कर विवेचना किया गया । विवेचना के दौरान आरोपियों से पूछताछ किया गया जो अपराध कबुल किया गया । सलफास की डिब्बा को घटना स्थल के पास से आग पेड़ के पास कचड़ा को अंदर एक काला रंग के पालीथीन में समेट कर छिपा देना स्वीकार करने से मेमोरण्डन के आधार पर निशान देही पर सलफास की डिया दो टेबलेट मुताविक जप्ती पत्रक के जप्ती पत्रक तैयार किया गया आरोपियों को गिरप्तारीकरण बता कर दिनांक 01.03.2021 को 22:00 7 22:15 बजे गिरप्तार किया गया जिसे न्यायालय मेज कर रिमाण्ड लिया जाता है । पुरी विवेचना कार्यवाही में थाना प्रभारी के पी टण्डन , उप निरीक्षक एस . के शर्मा , सहा उप निरी . बी एस राजपूत , सहा . उप निरी , मनसाराम भगत आर , राजा रात्रे, महेन्द्र राज , सैनिक चन्द्रशेखर प्रधान , अनिल दिनकर का योगदान रहा ।