बलौदाबाजार के महकोनी में अमर गुफा और जैतखाम को काटने और एसपी कार्यालय में आगजनी, तोड़फोड़ मामले की जांच अब तेज गति से आगे बढ़ रही है। इस प्रकरण की जाँच के लिए गठित न्यायिक आयोग के अध्यक्ष न्यायाधीश सीबी बाजपेयी 18 जुलाई की सुबह 9 बजे बलौदाबाजार आने वाले हैं। इस दौरान वे गिरौदपुरी और महकोनी स्थित अमर गुफा जाकर घटना की जांच करेंगे।
इसे भी पढ़े :-पामगढ़ में 2 लोगों की मौत, अभी भी बड़ी संख्या में ग्रामीण डायरिया की चपेट में, कैंप में बाटी जा रही दवाईया
अमर गुफा तोड़फोड़ और जैतखाम को काटने के मामले में पुलिस की उदासीनता और कार्रवाई से नाराज सतनामी समाज के लोगों ने CBI जांच की मांग की थी जिसके बाद राज्य सरकार द्वारा न्यायिक जाँच के आदेश दे दिए गए थे।
इसे भी पढ़े :-CG : भूत का साया बताकर कराते रहे झाड़-फूंक, और हो गई किशोरी की मौत, अंत में ले गए हॉस्पिटल, डॉक्टर ने किया मृत घोषित
इसके साथ ही सतनामी समाज ने आक्रोश में आकर बलौदाबाजार के दशहरा मैदान में प्रदर्शन किया गया है। प्रदर्शन करते करते उग्र रूप से आगजनी, तोड़फोड़ और हिंसा में उतर गयी जिसके बाद बड़ी हिंसक घटना घटित हो गयी थी।
इसे भी पढ़े :-CG : नाबालिग को जलती हुई आग के भट्ठा में धकेला, बुरी तरह झुलसा, गाँव में तनाव का माहौल, भारी पुलिस बल तैनात