CG : पति-पत्नी में विवाद, सहेली ने बीच सड़क पति की कर दी पिटाई, विडियो वायरल

सूरजपुर में युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें दो महिलाएं मिलकर एक युवक को चप्पल और लात-घूसों से पिटाई करते नजर आ रही है. आए दिन पति-पत्नी के बीच विवाद और मारपीट की तस्वीरें और वीडियो वायरल होते रहता है, लेकिन इस बार कुछ अलग देखने को मिला. दरअसल, सूरजपुर में एक वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें दो महिलाएं एक युवक को चप्पलों और लात-घूसों से धुनाई करते हुए नजर आ रही है. ये पूरा मामला सूरजपुर के NH 43 के मुख्य मार्ग स्थित ज़िला न्यायालय के सामने का है.

 


इसे भी पढ़े :-छत्तीसगढ़ के 21 जिलों में आज का तापमान 44 डिग्री पार 


 

युवक को चप्पल से कर दी धुनाई

वीडियो मे देखा जा सकता है कि दो महिलाएं आपस में बातचीत करती हुई कहीं जा रही है. उसी दौरान एक युवक उन दोनों को रोककर कुछ बातें करता है, लेकिन कुछ ही देर में ये बातचीत कहासुनी में तब्दील हो जाती है और नौबत गाली गलौज तक पहुंच जाता है. जिसके बाद एक महिला युवक को चप्पलों और लात-घूसों से धुनाई कर देती है. हालांकि इस दौरान युवक खुद को बचाता हुआ दिखाई देता है. जानकारी के मुताबिक इस वीडियो में दिख रही एक महिला युवक की पत्नी है, जबकि दूसरी महिला उसकी दोस्त है.

See also  सक्ति में मारुति वैन को कैप्सूल वाहन ने पीछे से मारी जोरदार टक्कर, वेन के उड़े परखच्चे, बेटे की हुई मौत, पिता गंभीर

वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि जब मारपीट हद से ज़्यादा बढ़ गई, तो युवक ने भी पलटवार करते हुए पत्नी की सहेली को दो चार चप्पल और मुक्के मारता है, जबकि एक और महिला बीच बचाव करते दिखती है, लेकिन उसकी एक ना चली, जिसके बाद वो अपने पति को ही बुरा भला कहने लगती है.

 


इसे भी पढ़े :-छत्तीसगढ़ में भारी गर्मी के चलते मनरेगा में काम कर रही महिला मजदूर की मौत, मचा हाहाकार


 

पति-पत्नी के बीच चला रहा पुराना विवाद

जानकारी के मुताबिक, पति नरेश मजदूरी का काम करता है, जिसकी शादी कुछ सालों पहले सोनगरा निवासी मनबसिया से हुई है. वहीं दोनों के दो बच्चे हैं. नरेश शराब पीने का भी आदी है, जिसके चलते पति-पत्नी में आए-दिन विवाद होते रहता था. हालांकि कुछ दिन पहले विवाद ज्यादा बढ़ गई थी, जिसके बाद पत्नी मनबसिया सूरजपुर के प्रगति नगर में किराए की मकान लेकर रहने लगी. वहीं दोनों बच्चे पिता नरेश के पास ही रहते हैं.

See also  छत्तीसगढ़-बेमेतरा में पुलिसकर्मी को वाहन से रौंदने की कोशिश, तीन नाबालिग सहित पांच आरोपी पकड़े

 


इसे भी पढ़े :-CG : प्रेमी निकला धोखेबाज, मिलने बुलाया फिर 5 दोस्तों से कराया गैंगरेप, ब्लैकमेल करने बनाया विडियो


 

महिला ने सहेली की पति की कर दी धुनाई

इधर, बीते दिन पत्नी को उसकी सहेली के साथ घूमते देख पति ने ऐतराज जताया, जिसके बाद सहेली का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और सहेली ने चप्पलों से पत्नी के सामने पति की धुनाई कर दी. बता दें कि ये मारपीट ज़िला न्यायालय और कोतवाली थाना के सामने बीच सड़क पर हुई है. हालांकि मारपीट की घटना की शिकायत अब तक कोतवाली थाने में नहीं की गई. फिलहाल अधिकारी शिकायत मिलने पर कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं.

 


इसे भी पढ़े :-बिलासपुर में जमीन विवाद में युवक को दौड़ा दौड़कर की हत्या, माता-पिता और बेटे ने मिलकर दिया घटना को अंजाम


 

 


इसे भी पढ़े :-बिलासपुर में बाइकर्स गैंग सक्रिय, 15 मिनट के भीतर चेन स्नेचिंग की दो वारदात, घटना कैमरा में कैद 


 

See also  CG : मकान मालिक के प्रताड़ना से तंग आकर किराएदार ने घर में लगाई फांसी