इसे भी पढ़े :-CG : पिता ने अपने 5 साल के मासूम बेटे की गला दबाकर कर दी हत्या, पिता भी झूल गया फांसी के फंदे पर
पुलिस के अनुसार, देवरीडीह तोरवा निवासी सुशीला की गुरुवार रात तबीयत खराब हो गई. पैर में दर्द होने पर सुशीला ने पति भूपेंद्र साहू से पैर दबाने के लिए कहा. बच्चे की मालिश करने की वजह से भूपेंद्र को सुशीला के पास आने में समय लग गया. इससे नाराज सुशीला अपने कमरे में जाकर फांसी लगा ली.
इसे भी पढ़े :-छत्तीसगढ़ में बोर्ड की परीक्षा अब होगी साल में दो बार, अधिसूचना जारी, देखें क्या नियम
फांसी लगाने के दौरान आई आवाज सुनकर भूपेंद्र दौड़ते हुए कमरे में पहुंचा तो देखा सुशीला साड़ी का फंदा बना कर झूल गई है. भूपेंद्र ने आनन-फानन में सुशीला को फंदे से उतारा और सीधे तोरवा स्थित हॉस्पिटल लेकर पहुंचा. चिकित्सक ने जांच में उसकी पत्नी को मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़े :-CG : बहु को बदचलन कहना सास को पड़ा भारी, उतार दिया मौत के घाट
कोचिंग के दौरान हुआ था प्यार
बताया गया कि सुशीला और भूपेन्द्र साहू दोनों वर्ष 2018 से बिलासपुर में रहकर गवर्नमेंट जॉब की तैयारी कर रहे थे. कोचिंग के दौरान दोनों की मुलाकात हुई, फिर प्यार हो गया. इस दौरान दोनों ने वर्ष 2018 में शादी कर ली. दोनों का 3 वर्षीय बच्चा भी है.
इसे भी पढ़े :-छत्तीसगढ़ में सक्रिय हुआ मानसून, 11 जिलो में ओरेंज तो 7 में येलो अर्लट जारी