रायपुर में दिन दहाड़े क्लीनिक में घुसकर डॉक्टर की हत्या 

Johar36garh (Web Desk)|छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गुप्त रोग डॉक्टर जीवन जलक्षत्री की हत्या कर दी गई है. हत्या उस वक्त हुई जब डॉक्टर भाठागांव इलाके के अपने क्लिनिक में बैठा हुआ था. इसी बीच कुछ युवक आए और अंदर घुसकर चाकू से तबाड़तोड़ वार कर लहूलुहान कर दिया.

गंभीर रूप से घायल डॉक्टर को अस्पताल ले जाया जा रहा था. उसी दौरान उनकी मौत हो गई. वारदात को अंजाम देकर सभी आरोपी फरार हो गए है. हालांकि भागते समय आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. घटना के बाद पुरानी बस्ती थाना पुलिस समेत आलाधिकारी मौके पर मौजूद है.

See also  Breaking News पामगढ़ में सर्पदंश से किशोरी की मौत